UP DEIEd BTC: बीटीसी और डीएलडी के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 27 सितंबर से शुरू, जानें कब होने आवेदन
- उत्तर प्रदेश बीटीसी और डीएलडी के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा सेमेस्टर की परीक्षा तारीखें घोषित कर दी गई है. बता दें कि यह परीक्षाएं 27 सितंबर से 29 सितंबर तक होंगी. इसके लिए आवेदन पत्र 10 सितंबर से 17 सितंबर को शाम 5:00 बजे तक तक ऑनलाइन माध्यम से भरे जायेंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बीटीसी 2013, 2014,2015,(मृतक अधीन) डीएलएड 2017, 2018 के चौथे सेमेस्टर (अवशेष/फेल) बैंक पेपर तथा डीएलएड 2019 चौथा सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. बता दें कि यह परीक्षा 27 सितंबर से 29 सितंबर तक होंगी. इस परीक्षाएं में करीब 1.52 लाख ट्रेनी बैठ सकेंगे.
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय के अनुसार उपरोक्त परीक्षाओं के आवेदन पत्र 10 सितंबर से 17 सितंबर को शाम 5:00 बजे तक तक ऑनलाइन माध्यम से भरे जायेगे . अंतिम तिथि के उपरांत सभी अभ्यार्थी को अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा अभ्यार्थी अपने समयावधि में फॉर्म को जरूर भर लें. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि बीटीसी 2013, 2015 सेवारत डीएलएड परीक्षण 2018 चौथा सेमेस्टर की परीक्षा वर्ष 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.btcexam.in पर होंगे.
यूपी के इन लोगों को फ्री में टैबलेट बांटेगी योगी आदित्यनाथ सरकार, ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
इसके अलावा बीटीसी 2014 (अवशेष/फेल) अभ्यार्थियों के लिए ऑनलाइन www.entdata.In / login.php पर उपलब्ध होंगे . डीएलएड परीक्षा 2017 (अवशेष/अनुत्तीर्ण) में चौथा सेमेस्टर एवं डीएलएड 2019 चौथा सेमेस्टर के अभ्यार्थी वर्ष 2021 के लिए ऑनलाइन वेबसाइट www.updeledexam.in पर उपलब्ध होंगे.
अन्य खबरें
यूपी के इन लोगों को फ्री में टैबलेट बांटेगी योगी आदित्यनाथ सरकार, ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
इंदौर में धीरे-धीरे पैर पसार रहे डेंगू बुखार के मामले, कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन
अपराधी संग जन्मदिन मना रहे थे भोपाल पुलिस के इंस्पेक्टर, वीडियो वायरल होने पर लाइन हाजिर
इंदौर की खजराना गणेश मंदिर में बनेगा देश का दूसरा गणेश संग्रहालय, ऐसी है तैयारी