UP डिप्टी सीएम केशव मौर्य की फिसली जुबान, वीडियो फेक या असली, पुष्टि नहीं

लखनऊ. सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में केशव किसान आंदोलन को एक साजिश बता रहे हैं. इस वीडियो के असली या एडिटिड होने की जानकारी अभी साफ नहीं हो सकी है. इस वीडियो में डिप्टी सीएम मौर्य कहते हुए दिख रहे हैं कि नरेंद्र मोदी के रहते न तो किसानों का भला हो सकता है और ना ही देश का भला हो सकता है.
यह एक मॉर्फ्ड वीडियो हो सकता है जिसमें मौर्य द्वारा अहित बोला है जिसमें ‘अ’ को एडिट करके हित कर दिया गया है. किसी के द्वारा इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. अभी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है.
केशव मौर्य के इस वायरल वीडियो में वह बोलते दिख रहे हैं किसान आंदोलन के नाम पर एक साजिश की जा रही है. हमारा जो अन्नदाता किसान है, यह देश जानता है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रहते न तो कभी किसानों का हित हो सकता है और न ही देश का हित हो सकता है और न देशवासियों का हित हो सकता है.
इस वीडियो के असली या एडिटेड होने की पुष्टि के साथ ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा.
प्रदेश की जनता को अब बाढ़ से परेशान होने की जरूरत नहीं- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य की फिसली जुबान, किसान आंदोलन को साजिश बताते हुए कह गए ये बात...#Lucknow #KeshavPrasadMaurya #KisanProtest #FarmerProtest #ViralVideo #VideoViral @Live_Hindustan pic.twitter.com/ghuSRNyyV2
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) February 4, 2021
अन्य खबरें
UP सरकार छोटे-मझोले किसानों को देगी आत्मनिर्भरता का बूस्टर, गांव-गांव होंगे हाट
शरजील उस्मानी पर लखनऊ में भी दर्ज केस, एल्गार परिषद में दिया था विवादित बयान
घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, 25 रुपए महंगा हुआ, नए रेट्स आज से होंगे लागू
प्रदेश की जनता को अब बाढ़ से परेशान होने की जरूरत नहीं- सीएम योगी