डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश- शहीदों के नाम से उनके घर तक बनाई जाएं सड़कें
- योजना के तहत सड़के बनाने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है. इसके आलाव अगर सड़क का निर्माण पहले से ही कर दिया गया है तो उस सड़क का सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरण भी किया जाएगा. साथ ही निर्देश है कि इन मार्गों पर ऐसे बोर्ड लगाए जाएं और उन पर उनकी वीरगाथा का वर्णन किया जाए.

लखनऊ. डिप्टी सीए केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए है कि स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों के नाम से उनके घर तक पक्की सड़कें का निर्माण किया जाए. इस योजना के तहत सड़के बनाने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है. इसके आलाव अगर सड़क का निर्माण पहले से ही कर दिया गया है तो उस सड़क का सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरण भी किया जाएगा. साथ ही निर्देश है कि इन मार्गों पर ऐसे बोर्ड लगाए जाएं और उन पर उनकी वीरगाथा का वर्णन किया जाए.
शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें सरकार ने निर्देश दिए कि लोक निर्माण की चल रही विशिष्ट योजनाओं के लिए अलग मद बनाए जाएं. साथ ही कहा है कि चौरी-चौरा कांड में हुए शहीदों के घरों तक पक्की सड़को को निर्माण किया जाए. वहीं जिलों से इनकी सूचना मांग ली जाए.
राम मंदिर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री योगी ने फिर दिया चंदा, CM ने किए 2 लाख दान
वही उन्होंने कहा है कि योजनाओं के लिए संबंधित विभागों साथ समन्वय स्थापित किया जाए. साथ इसी इसके लिए शासन स्तर से और लोक निर्माण विभाग से एक-एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी का चुनाव किया जाए. डिप्टी सीए का कहना है कि राज्य में पान्टून पुल की आवश्यकता है वहा इसलिए इस से जुड़ी सभी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरी किया जाए और पान्टून पुल बनाने का काम किया जा सके. डिप्टी सीए की इस बैठक में प्रमुख सचिव लोनिवि नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव समीर वर्मा, प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष राजपाल सिंह आदि उपस्थित थे.
अन्य खबरें
आप विधायक सोमनाथ भारती को मिली जमानत, दूसरे मामले की सुनवाई तक जेल में रहेंगे
LU की सेमेस्टर परीक्षाएं 28 जनवरी से, परीक्षा कार्यक्रम जारी, जाने फुल डिटेल्स
UPPSC ने जारी किया 2021 के लिए परीक्षा कैलेंडर, 13 जून को PCS एग्जाम
राम मंदिर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री योगी ने फिर दिया चंदा, CM ने किए 2 लाख दान