लखीमपुर खीरी कांड जांच सुपरविजन कमिटी के चीफ अब UP पुलिस के DIG होंगे, पहले थे ASP

Ankul Kaushik, Last updated: Thu, 7th Oct 2021, 11:47 PM IST
  • लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में डीजीपी मुकुल गोयल ने नौ सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया है. इस समिति में डीजीपी मुख्यालय में तैनात उपेंद्र अग्रवाल को इसका अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले समिति की अध्यक्षता एएसपी खीरी और दो डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर और एक सब-इंस्पेक्टर सहित छह अन्य सदस्य कर रहे थे.
यूपी डीजीपी मुकुल गोयल (फाइल फोटो)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) मुकुल गोयल ने लखीमपुर खीरी हिंसा में दर्ज एफआईआर की विवेचना कि निगरानी के लिए नई निगरानी समिति का गठन किया है. इस नई निगरानी समिति में डीजीपी मुख्यालय में तैनात डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल को अध्यक्ष बनाते हुए नौ लोगों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही इस समिति में पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जो बाराबंकी की 10 पीएसी बटालियन के कमांडेंट हैं वह भी शामिल हैं. इसके साथ ही सात अन्य सदस्य एएसपी खीरी अरुण कुमार सिंह, दो पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), तीन निरीक्षक और एक उप-निरीक्षक शामिल हैं.

इससे पहले समिति की अध्यक्षता एएसपी खीरी और दो डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर और एक सब-इंस्पेक्टर सहित छह अन्य सदस्य कर रहे थे. अब डीजीपी मुकल गोयल ने डीजीपी उपेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में नौ लोगों को शामिल किया है. इस नई समिति में शामिल लोगों में एक अध्यक्ष, एक वरिष्ठ सदस्य, 6 सदस्य व एक तकनीकी सहायक को शामिल किया गया है. सदस्य और सहायक खीरी जिले में ही तैनात पुलिसकर्मी हैं.

लखीमपुर खीरी: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के घर पर यूपी पुलिस ने चिपकाया नोटिस

ये है लखीमुर हिंसा की नई निगरानी समिति

लखीमपुर हिंसा की नई निगरानी समिति

यूपी डीजीपी मुकुल गोयल ने लखीमपुर खीरी हिंसा के लिए बनाई नई निगरानी समिति में डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और सुनील कुमार सिंह के आलावा सात सदस्य हैं. इन सात सदस्यों में लखीमपुर में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मितौली संदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी गोला संजय नाथ तिवारी, निरीक्षक अपराध शाखा खीरी विद्याराम दिवाकर, खीरी थाने के प्रभारी निरीक्षक सियाराम वर्मा, प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ धर्म प्रकाश शुक्ल और स्वाट टीम के प्रभारी शिव कुमार शामिल हैं.

लखीमपुर खीरी हिंसा पर बोले मंत्री अजय मिश्रा- घटनास्थल पर नहीं था मेरा बेटा होता तो नहीं बचता जिंदा

नौ सदस्यों की इस नई निगरानी समिति को यूपी डीजीपी मुकुल गोयल ने लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में हुए बवाल की जांच एवं विवेचना का पर्यवेक्षण करेगी. इसके साथ ही टीम आशीष मिश्रा उर्फ मोनू एवं अन्य 15-20 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज मुकदमे की भी जांच करेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें