लखीमपुर खीरी कांड की जांच के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, यूपी DGP के निर्देश पर समिति का गठन

Nawab Ali, Last updated: Sat, 9th Oct 2021, 7:29 AM IST
  • उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी कांड की जांच के लिए उत्तर प्रदेश डीजीपी मुकुल गोयल के निर्देश पर हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं. घटना से संबंधित सूचना या सबूत इन नंबर पर दे सकते हैं.
लखीमपुर खीरी घटना की जांच के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी. फाइल फोटो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखमीपुर खीरी मामले में अब पुलिस जांच शुरू हो गई है. किसानों को प्रदर्शन में गाड़ी से कुचलने के बाद 4 चार लोगों की मौत हो गई थी. उस दिन हुई घटना के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश डीजीपी मुकुल गोयल के निर्देश पर हाई लेवल पर्यवेक्षण समिति हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. अगर घटना से जुड़े कोई भी सबूत या सूचना आपके पास है तो हेल्प लाइन के जरिये आप पुलिस को दे सकते हैं. 

तिकुनिया कांड की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. पुलिस अब मामले की जांच में गंभीरता के साथ जुट गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल के निर्देश पर हाई लेवल पर्यवेक्षण समिति हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. डीआईजी पुलिस मुख्यालय की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है. अगर आपके पास कोई भी घटना का सबूत या जानकारी है तो आप हेल्पलाइन पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं. 

प्रियंका गांधी दलित बस्ती में झाड़ू लगाकर बोलीं- CM योगी की टिप्पणी दलित विरोधी

इन नंबर पर दें सूचना

9454400454 उपेंद्रअग्रवाल पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय 

9454400394 सुनील सिंह सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी 

9454401072 अरुण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक खीरी

9454402453 संदीप सिंह क्षेत्राधिकारी मितौली

भाजपा के सांसद और विधायक करें सुनिश्चित, दोबारा न हो लखीमपुर जैसी घटना

आपको बता दे की लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचल दिया था जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी. किसानों को कुचलने के बाद हिंसा भड़क गई जिसके बाद 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. किसानों को कुचलने वाली गाड़ी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष कुमार मिश्र की बताई जा रही है. आशीष कुमार मिश्र समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या सहित मुकदमा दर्ज कर चुकी है हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें