यूपी चुनाव: BJP को एक और झटका, शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा का इस्तीफा
- उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के लिए बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. विधायक मुकेश वर्मा अब चुनाव से पहले पार्टी को छोड़कर चले गए हैं.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के विधायकों का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में यूपी की शिकोहाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देते समय उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा- भाजपा सरकार द्वारा 5 वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई व दलित, पिछड़ों किसानों व बेरोजगारों की उपेक्षा की गई. इस कारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ. माना जा रहा है कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के खेमे में जाएंगे.
बीजेपी के वर्तमान विधायकों के इस्तीफे के पीछे की वजह यह भी सामने आ रही है कि इन विधायकों को पार्टी इस बार टिकट नहीं दे रही है. शायद इस वजह से ही यह विधायक बीजेपी का दामन छोड़ दूसरे दलो में जा रहे हैं. अब देखना ये है कि क्या ये भी बीजेपी के बाकी विधायकों की तरह अखिलेश की सपा का दामन थामेंगे या नहीं.
UP चुनाव: RLD और कांग्रेस के दो बड़े नेता मायावती की बसपा में शामिल, इन सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
भाजपा सरकार द्वारा 5 वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई व दलित, पिछड़ों किसानों व बेरोजगारों की उपेक्षा की गई। इसकारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ।@swatantrabjp @JPNadda pic.twitter.com/5NGFBRSHnk
— Dr.Mukesh Verma (@DrMukeshMLASKB) January 13, 2022
मुकेश वर्मा से पहले बीजेपी के कई वर्तमान विधायक पार्टी से इस्तीफा देकर चले गए हैं. माना जा रहा है कि अब बीजेपी की राह यूपी में आसान नहीं है. इन सभी विधायकों का अखिलेश की सपा में शामिल होना बीजेपी के लिए नुकसान भी साबित हो सकता है. फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद सीट सपा के लिए सही साबित रही है. इस सीट से साल 1993 में 12वीं विधानसभा चुनाव में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी जीत हासिल कर चुके हैं. हालांकि साल 2017 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी के मुकेश वर्मा ने सपा के संजय कुमार को 10 हजार से भी अधिक वोटों से हराया था.
अन्य खबरें
मरीज के लिए नगद ले जा रहे हैं तो पैन कार्ड जरूर साथ रखें, चुनाव के समय आयकर की नजर
UP चुनाव: RLD और कांग्रेस के दो बड़े नेता मायावती की बसपा में शामिल, इन सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
मोदी सरकार ने PM किसान योजना में किया बड़ा बदलाव, किसानों की यह सुविधा हुई खत्म
यूपी चुनाव के दंगल में डॉक्टर, इंजीनियर, कवि, वकील और अधिकारी भी ठोकेंगे ताल