BJP के सपा का घोषणा पत्र, 12वीं पास छात्रों को लैपटॉप, फ्री WiFi देंगे अखिलेश यादव
- उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी मंगलवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि 12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप और फ्री वाईफाई दिया जायेगा. समाजवादी पेंशन के तहत महिलाओं, वृद्धों और दिव्यांगों को सालाना 18 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की वोटिंग होने में कुछ ही समय बाकी रह गया है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने घोषणा पत्र से वोटरों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी मंगलवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि 12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप और फ्री wifi दिया जायेगा. इतना ही नहीं समाजवादी पेंशन के तहत महिलाओं, वृद्धों और दिव्यांगों को सालाना 18 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी.
अखिलेश यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनी तो गांवों और शहरों को सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी देकर सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. इसके अलावा सपा के घोषणा पत्र में कहा गया है कि अगर यूपी में सपा की सरकार बनती है तो सभी फसलों के लिए एमएसपी दी जाएगी. किसानों को दो बोरी खाद मुफ्त दी जाएगी. आंदोलन में शहीद किसानों को 2500000 की आर्थिक मदद दी जाएगी. 2025 तक किसानों को कर्ज मुक्त कराया जाएगा.
ममता बनर्जी ने अखिलेश के लिए सपा को वोट देने की अपील, कहा- UP से BJP गई तो देश से गई
सपा के घोषणा पत्र में कहा गया है कि 2 पहिया वाहन चालकों को हर माह 1 लीटर पेट्रोल मुफ्त दिया जाएगा. कन्या विद्या धन को 36000 रुपए मिलेंगे. कानून व्यवस्था के लिये हेल्पलाइन शुरू होगी. महिलाओं के प्रति अपराध रोका जाएगा. महिलाओं को नौकरी में 33% आरक्षण देंगे. हर 10 km पर किसान बाजार होंगे. स्मार्ट विलेज क्लस्टर बनेंगे. कामधेनु योजना फिर शुरू की जाएगी. केवल 10 रुपए में थाली भर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. 1 करोड़ नौकरी की व्यवस्था की जाएगी और 18 मंडलो में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल भी बनाये जायेंगे.
अन्य खबरें
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और CM नीतीश 11 फरवरी को करेंगे मुंगेर गंगा पुल का उद्घाटन
UP सीएम योगी उत्तराखंड में करेंगे चुनावी रैली, कपकोट विधानसभा सीट में हो सकती है जनसभा
वोटिंग से पहले मेरठ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पूजा स्थल में तोड़फोड़, हंगामा
रिश्वत लेते पकड़ा गया पूरा दफ्तर,कहा-मंदिर में प्रसाद चढ़ाने आए तो कैसे मना करें