अखिलेश का मायावती को झटका, BSP दिग्गज लालजी वर्मा, रामअचल राजभर सपा में शामिल

Nawab Ali, Last updated: Mon, 25th Oct 2021, 3:13 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बसपा प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा है. बसपा के दो दिग्गज नेता व विधायक लालजी वर्मा और रामअचल राजभर सपा में शामिल हो गए हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दोनों विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है.
बसपा विधायक रामअचल राजभर और लालजी वर्मा सपा में शामिल.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कई बसपा प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा है. बसपा विधायक लालजी वर्मा और रामअचल राजभर ने आज सपा का दामन थाम लिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दोनों विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. उत्तर प्रदेश की राजनीति में दोनों ही नेता दिग्गज माने जाते हैं और सपा में जाने के बाद बसपा के लिए यह बड़ा झटका है. रामअचल राजभर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इस समय वो आंबेडकर नगर की अकबरपुर सीट से विधायक हैं. 

सपा में शामिल होने बसपा नेता लालजी वर्मा आंबेडकर नगर की कटेहरी सीट से विधायक हैं. लालजी वर्मा ने कहा है कि ने कहा है कि जब मै कोरोना से पीड़ित था, मायावती जी ने हमे निकाल दिया जबकि हम व राम अचल राजभर अम्बेडकर मिशन के लिये काम कर रहे थे. 7 नवम्बर को अम्बेडकर नगर में हम लोग सम्मेलन कर अखिलेश जी को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाएंगे. आंबेडकर नगर क्षेत्र बसपा का गढ़ माना जाता है ऐसे में इन दिग्गजों का सपा में जाने के बाद यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका लगा है. 

लखनऊ में 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक दीपावली मेला, राजू श्रीवास्तव, बादशाह व मालिनी अवस्थी को आमंत्रण

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी के पास बढ़ती महंगाई के लिये कोई जवाब नहीं. जिन्हें आमदनी दुगनी करनी थी, उन्होंने महगाई दुगनी कर दी. बीजेपी कपट के दलदल में झूठ का कमल खिला रही है. झूठ का कमल नही खिलेगा. जब इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल डीजल के दाम कम थे, तब भी केंद्र की बीजेपी सरकार जनता को मुनाफा खोरी के जरिये लूट रही थी. 

भारत के पाक से हारने पर फोड़े पटाखे, योगी के सलाहकार बोलें- RAW-IB भी इतने गद्दार न ढूंढ पाती

अखिलेश ने कहा है कि कोरोना काल मे सरकार ने जनता को अनाथ छोड़ दिया. सपा सरकार में बन रहे मेडिकल कॉलेजों का बजट इस सरकार ने रोक दिया. भाजपा सरकार ने जानबूझकर कर लखनऊ के कैंसर इंस्टिट्यूट चालू नही होने दिया. उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार चुनाव को देखते हुए कृषि कानून रद कर सकती है और चुनाव बाद फिर लागू कर देगी. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें