UP Election 2022: बीजेपी ने धर्मेंद्र प्रधान को बनाया यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का प्रभारी, अनुराग ठाकुर, सरोज पांडे, अर्जुन राम मेघवाल सह प्रभारी

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Wed, 8th Sep 2021, 12:31 PM IST
  • बीजेपी ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बनाया. साथ ही मंत्री अनुराग ठाकुर, सरोज पांडे और अर्जुन राम मेघवाल को UP Election 2022 का सह प्रभारी बनाया हैं.
UP Election 2022: धर्मेंद्र प्रधान बने यूपी विधानसभा चुनाव BJP प्रभारी, अनुराग ठाकुर, सरोज पांडे, अर्जुन राम मेघवाल सह प्रभारी

लखनऊ. अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के चुनाव होने है. जिसे देखते हुए भाजपा ने बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. जिसके तहत बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का प्रभारी बनाया हैं. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सरोज पांडे और अर्जुन राम मेघवाल को यूपी चुनाव 2022 का सह प्रभारी बनाया गया है. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नियुक्त किया हैं.

इसके साथ ही यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सह प्रभारी के पद पर केंद्रीय कृषि और समाज कल्याण मंत्री शोभा करंडलाजे, पूर्व मंत्री कैप्टेन अभिमन्यु, केंद्रीय शिक्षा मंत्री राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर को बनाया गया है. बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने इन सभी को यूपी आगामी विधानसभा चुनाव प्रभार सौंपे है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इनकी नियुकि करने के साथ ही इसे तत्काल प्रभाव में लागू करने का भी निर्देश दिया है.

यूपी विधानसभा चुनाव बीजेपी प्रभारी

दीपोत्सव 2021 में शामिल होने अयोध्या जा सकते है पीएम नरेंद्र मोदी

इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में भी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभारी नियुक्त किया है. जिसके तहत उत्तराखंड का चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी को बनाया गया है. साथ ही पंजाब और मणिपुर के विधानसभा इलेक्शन के लिए चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा गोवा विधानसभा चुनाव की देंखरेख की बागडोर देवेंद्र फडणवीस को सौंपी गई हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें