UP Election: BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक अखिलेश यादव की सपा में शामिल
- यूपी में जारी विधानसभा चुनाव के मतदान के बीच बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी सपा में शामिल हो गए हैं. अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में मयंक को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. आजमगढ़ में शनिवार को सपा की चुनावी रैली के दौरान अखिलेश यादव ने मयंक को पार्टी की सदस्यता दिलाई. लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से टिकट न मिलने के बाद मयंक के सपा में जाने के कयास लगाए जा रहे थे.
मयंक जोशी ने कुछ दिन पहले लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी. उसके बाद से ही उनके सपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं. विधानसभा चुनाव 2022 में सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे के लिए बीजेपी से लखनऊ कैंट से टिकट मांगा था. हालांकि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इससे मयंक बीजेपी से नाराज चल रहे थे.
आजमगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी हमारे साथ आ गए हैं. ये यूपी के बहुत बड़े नेता रहे हेमंत बहुगुणा के परिवार से हैं. इनके आने से सपा के नेताओं का मनोबल बढ़ेगा.
BJP विधायक का बयान घोर निंदनीय, सरकार छात्र के शव को ससम्मान लाए: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने मंच पर मौजूद आजमगढ़ निवासी पूर्व वरिष्ठ आइएएस अधिकारी कुंवर फतेह बहादुर की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में सपा गठबंधन की सरकार फतह करने जा रही है. अगर यूपी में हमारी सरकार बनती है, तो प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने में कुंवर फतेह सिंह के अनुभव को काम में लिया जाएगा.
अन्य खबरें
BJP विधायक का बयान घोर निंदनीय, सरकार छात्र के शव को ससम्मान लाए: अखिलेश यादव
Gold Silver 5 March Rate: लखनऊ, वाराणसी, आगरा, कानपुर, मेरठ में सोना-चांदी के दाम स्थिर
UP: कोरोना कम होने की वजह से छीनी गईं 200 कर्मचारियों की नौकरी? आदेश जारी
दांतों में लग गया है कीड़ा या हो गया है खोखलापन तो 'सोना' दिलाएगा छुटकारा, जानें कैसे