BJP New List: मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कटा, लखनऊ कैंट से भी कई नेताओं के अरमानों पर पानी फिरा

Smart News Team, Last updated: Tue, 1st Feb 2022, 11:18 PM IST
  • यूपी चुनाव के लिए बीजेपी की एक और नई लिस्ट जारी कर दी है जिसमें चर्चित सीट लखनऊ कैंट और सरोजिनी नगर से भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. खास बात है कि इस लिस्ट में योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का नाम नहीं है. वहीं अपर्णा यादव और रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी को भी टिकट नहीं दिया गया है.
यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की नई सूची जारी की

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने लखनऊ की विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने शहर की सबसे चर्चित विधानसभा सीट लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कट गया है. बीजेपी ने उनकी जगह ईडी के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को सरोजनी नगर से उम्मीदवार बनाया है.

लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रही थीं. हाल ही में सपा छोड़कर आईं मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को भी इस सीट से उतारे जाने की चर्चा थी. हालांकि बीजेपी ने इन सभी अटकलों को विराम लगाते हुए लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है.

UP चुनाव: कांग्रेस का अखिलेश को वॉकओवर, करहल से रुकवाया घोषित प्रत्याशी का नामांकन

बीजेपी ने इन सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

महोली- शशांक त्रिवेदी

सीतापुर- राकेश राठौड़

सिधौली- मनीष रावत

भगवंतनगर- आशुतोष शुक्ला

मलिहाबाद- जया देवी

बक्शी का तालाब- योगेश शुक्ला

सरोजनी नगर- राजराजेश्वर सिंह

लखनऊ पश्चिम- अंजनी श्रीवास्तव

लखनऊ उत्तर- नीरज बोरा

लखनऊ पूर्व- आशुतोष टंडन

लखनऊ मध्य- रजनीश गुप्ता

लखनऊ कैंट- बृजेश पाठक

मोहनलालगंज- अमरेश कुमार

ऊंचाहार- अमरपाल मौर्य

जहानाबाद- राजेंद पटेल

गौरीगंज- चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी

चित्रकूट- चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें