यूपी चुनाव: BJP ने लता जी के निधन के चलते बदला चुनावी घोषणा पत्र के ऐलान का दिन

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Sun, 6th Feb 2022, 5:03 PM IST
  • गोरखपुर से 4 फरवरी को नामांकन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया था कि यूपी चुनाव 2022 के लिए भाजपा चुनावी घोषणा पत्र यानी लोक कल्याण संकल्प पत्र 6 फरवरी को जारी करेगी. मगर आज सुबह स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को देखते हुए बीजेपी ने संकल्प पत्र घोषित करने वाले फैसले को बदल दिया.
भाजपा ने इस वजह से बदली चुनावी घोषणा पत्र जारी करने की तारीख

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र का ऐलान स्वर कोकिला के अचानक निधन के चलते टाल दिया. अब पार्टी की तरफ से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर आज जारी होने जा रहे लोक कल्याण संकल्प पत्र को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है. इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को देखते हुए बीजेपी ने रविवार को संकल्प पत्र घोषित करने का कार्यक्रम टाल दिया है. 

फिलहाल बीजेपी ने इस चुनावी घोषणा पत्र के लिए नई तारीखों का ऐलान नहीं किया है. वहीं लखनऊ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई. इस राष्ट्रीय शोक के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और कई बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद थे.

बता दें कि 4 फरवरी को गोरखपुर से यूपी चुनाव में बतौर भाजपा प्रत्याशी नामांकन कराने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया था कि प्रदेश के लिए पार्टी की तरफ से 6 फरवरी को चुनावी घोषणा पत्र जिसका नाम लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया जाएगा. उस दौरान उन्होंने जानकारी दिया था कि बीजेपी 2022 के चुनाव में राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मुद्दों पर चुनाव लड़ने उतर रही है. 

लखनऊ: वकील ने मॉल के ऑपरेशनल मैनेजर से मांगी 25 लाख की रंगदारी, केस दर्ज

आज सुबह स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन हो गया है. मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि आज सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर लता दीदी (लता मंगेशकर) का निधन हो गया है. उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे.लता मंगेशकर की उम्र 92 साल थीं. उनका इलाज पिछले 29 दिन से मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था. पिछले महीने 8 जनवरी को वह कोविड संक्रमण के चपेट में आ गई थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें