BJP मंगलवार को जारी करेगी घोषणा पत्र, लता मंगेशकर के निधन से स्थगित हुआ था कार्यक्रम

Haimendra Singh, Last updated: Mon, 7th Feb 2022, 11:57 AM IST
  • UP Elections 2022: भाजपा मंगलवार 8 फरवरी को अपना घोषणा-पत्र ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ जारी करेगी. पहले ये संकल्प पत्र 6 फरवरी को जारी होना था लेकिन स्वर कोकिला के निधन के बाद इस कार्यक्रम को स्थागित कर दिया. 
मंगलवार को जारी होगा भाजपा का संकल्प पत्र.( सांकेतिक फोटो )

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां जोरों पर चल रही है. भारतीय जनता पार्टी( BJP ) 8 फरवरी दिन मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है जिससे भाजपा ने 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' का नाम दिया है. पहले ये संकल्प पत्र 6 फरवरी को जारी होने वाला था, लेकिन रविवार को स्वर कोकिला लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) के निधन के बाद इस कार्यक्रम को स्थागित कर दिया. बीजेपी अपने घोषणा पत्र में यूपी की जनता के लिए बड़े ऐलान कर सकती है. बता दें कि यूपी में पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान है.

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 दिसंबर 2021 को आकांक्षा पेटी लांच की थी. इसके जरिए यूपी सरकार ने प्रदेश की जनता से सुझाव मांगे गए थे. सरकार ने यूपी नंबर-1 'सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ थीम पर आधारित कार्यक्रम के जरिए यूपी की 30 हजार ग्राम पंचायतों, सभी विधानसभा क्षेत्रों और महानगरों में विभिन्न सामाजिक और आर्थिक वर्ग के लोगों से संवाद कर सुझाव मांगे थे. बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने कहा है कि इस बार 'सोच ईमानदार, काम असरदार और यूपी फिर मांगे बीजेपी सरकार' के नारे के साथ एक बार फिर जनता के बीच अपने असरदार काम को लेकर दोबारा आए हैं.

यूपी चुनाव: BJP ने 45 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, बलिया से दया शंकर को टिकट

समिति जारी करेगी सकंल्प पत्र

सरकार ने विभिन्न माध्यमों से प्रदेश की जनता से सुझाव और घोषणा पत्र बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में संकल्प पत्र समिति बनाई गई थी. जानकारी के अनुसार, उसी कमेटी ने इससे तैयार किया है. सकंल्प पत्र के घोषणा कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना आदि मौजूद रहेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें