यूपी चुनाव: प्रियंका गांधी का CM योगी पर पलटवार, कहा- भाई के लिए जान भी दे सकती

Smart News Team, Last updated: Mon, 14th Feb 2022, 9:47 AM IST
यूपी चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सीएम योगी पर पलटवार करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा . 
File photo

लखनऊ: यूपी चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सीएम योगी पर पलटवार करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होने कहा कि मै अपने भाई के लिए जान दे सकती है और राहुल गांधी भी मेरे लिए अपनी जान की कुर्बानी दे सकते हैं. तो फिर विवाद किस बात का है ? 

उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा ‘लगता है योगी जी के मन में विवाद है लगता है. बीजेपी में जो विवाद चल रहा है वो  उसकी वजह से कह रहे हैं. जो उनके, मोदी जी और अमित शाह के बीच विवाद चल रहा है.' हाल ही में उत्तराखंड में सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा है ‘भाई –बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब रही है.’ 

 

प्रियंका गांधी ने सीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं अपने भाई के लिए अपनी जान भी दे सकती हूं और राहुल भी मेरे लिए अपनी जान दे सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि विवाद हमारे बीच नहीं बल्कि भाजपा में संघर्ष चल रहा है. 

यूपी चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग आज

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बयान देते हुए कहा कि सीएम योगी उन पर टिप्पणी कर रहे हैं, जिनकी दादी और पिता का शहादत देने का इतिहास रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश के चुनाव में हारने के बाद गोरखपुर में अपने मठ में ही पश्चाताप करना पड़ेगा.

वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है. इन सीटों के लिए शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वहीं शाम छह बजे मतदान केन्द्र परिसर में जितने भी लोग कतार में लगे होंगे उन्हें वोट डालने का अधिकार होगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें