यूपी चुनाव 2022: कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा 23 अक्टूबर से होगी शुरू, प्रियंका गांधी रहेंगी मौजूद

Shubham Bajpai, Last updated: Thu, 21st Oct 2021, 11:14 PM IST
  • यूपी विधानसभा 2022 से पहले कांग्रेस प्रदेश में प्रतिज्ञा यात्रा निकालने जा रही है. यह यात्रा 23 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. यात्रा को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. कांग्रेस ने तीन यात्राओं के कार्यक्रम जारी कर दिए हैं.
यूपी चुनाव 2022: कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा 23 अक्टूबर से होगी शुरू (फोटो सभार पीटीआई)

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष लगातार तैयारी में जुटा है. इस बीच कांग्रेस और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी काफी सक्रिय नजर आ रही है. प्रियंका लगातार यूपी के दौरे पर हैं. लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद आगरा में अरुण वाल्मीकि की मौत पर भी प्रियंका ने मृतक के घर जाकर उनसे मुलाकात की और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. अब प्रदेश कांग्रेस 23 अक्टूबर से कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. इस यात्रा की कमान प्रियंका गांधी गी संभालेगी और इस यात्रा को प्रियंका हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. इस यात्रा में प्रदेश के कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं.

तीन यात्राओं के कार्यक्रम जारी

इस यात्रा के संबंध में कांग्रेस ने तीन यात्राओं के कार्यक्रम जारी कर दिए हैं. इस यात्रा के जरिए कांग्रेस प्रदेश की नब्ज टटोलने का भी प्रयास करेगी. इससे पहले लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद यात्रा का नाम किसान न्याय यात्रा किया गया था. 23 अक्टूबर से शुरू इस यात्रा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, निर्मल खत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह,यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा और बसपा से आए नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे.

CM योगी के मंत्री का बेतुका बयान, कहा- देश में मुठ्ठी भर लोग करते हैं पेट्रोल का इस्तेमाल

इन जिलों से गुजरेगी यात्रा

एक यात्रा जिसमें प्रियंका गांधी खुद शामिल होंगी, वो वाराणसी से शुरू होकर चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी से होते हुए रायबरेली में समाप्त होगी. वहीं, किसानों आंदोलन से प्रभावित इलाकों से दूसरी यात्रा शुरू होगी, जो सहारनपुर, शामली, बिजनौर, रामपुर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, हाथरस, आगरा होते हुए मथुरा में खत्म होगी. तीसरी यात्रा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के इलाकों से गुजरेगी. जो बाराबंकी से शुरू होकर बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, झांसी, जालौन होते हुए कानपुर में संपन्न होगी.

आगरा सफाईकर्मी की मौत पर BSP सुप्रीमो मायावती का ट्वीट, योगी सरकार पुलिस व्यवस्था में जरूरी सुधार लाएं

बता दें कि इससे पहले प्रियंका गांधी 40 फीसदी टिकट महिलाओं का देने का ऐलान करके महिलाओं को साथ लेने का दांव चल चुकी हैं. साथ ही प्रियंका की लगातार प्रदेश के मामलों में सक्रियता बढ़ रही है. वहीं, उनके खुद के चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर अभी फैसला नहीं हुआ.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें