SP-BSP को बड़ा झटका, पूर्व पीएम चंद्रशेखर के पोते समेत 4 MLC भाजपा में शामिल
- लखनऊ में बुधवार को बड़ी राजनीतिक उठापटक हुई. विपक्ष के 4 एमएलसी जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पोते भी शामिल है वो भाजपा में शामिल हुए. इसको समाजवादी पार्टी और बसपा के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सभी को सदस्यता दिलाई.

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राजधानी लखनऊ में नेताओं की दल बदल की सियासत अपने चरम पर है. कई बड़े नेता सत्तारूढ़ दल के साथ जाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, कई नेता विपक्ष में अवसरों की तलाश कर रहे हैं. बुधवार को लखनऊ को मौसम तो सर्द लेकिन राजनीतिक लिहाजा से माहौल गरम रहा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वंतत्रदेव सिंह ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा की मौजूदगी में विपक्ष के 4 विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) को भाजपा की सदस्यता दिलाई.
इन चार एमएलसी के भाजपा में शामिल होने से बसपा और सपा दोनों दलों को खासा नुकसान हुआ. इन एमएलसी में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पोते भी शामिल हैं. इससे पहले चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर भाजपा में शामिल हो चुके हैं. शामिल होने वाले नेताओं में मुलायम सिंह के करीबी माने जाने वाले नरेंद्र भाटी, एमएलसी रमा निरंजन और एमएलसी सीपी चंद्र शामिल हैं.
प्रियंका ने भाजपा की रैली को लेकर कसा तंज, कहा- 'जुमलों की दुकान, फीके पकवान'
राजा भईया के चचेरे भाई और पूर्व मंत्री के बेटे भाजपा में शामिल
भाजपा में शामिल एमएलसी की वजह से सपा और बसपा को खासा नुकसान हुआ है क्योंकि इनके शामिल होने से उन इलाकों में पार्टी को नुकसान होगा, जिससे ये सभी आते हैं. इनमें पूर्व मंत्री माकंर्डेय पांडेय के बेटे सीपी चंद, पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के चचेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह भी शामिल हैं. जिन्होंने पाला बदलते हुए भाजपा की सदस्यता ले ली है.
दिनेश शर्मा और दयाशंकर सिंह की रही महत्वपूर्ण भूमिका
जानकारी अनुसार, इन सभी को शामिल कराने में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और भाजपा के वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह की खासा भूमिका रही है. ये सभी क्षत्रिय समुदाय से आते हैं जिसके चलते आगामी चुनाव में इस समुदाय के साथ होने से भाजपा को फायदा मिल सकता है.
BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का ट्वीट- 'डबल इंजन सरकार की रफ्तार से अखिलेश जी डबल परेशान'
बता दें कि विगत दिनों पहले एक रैली में गृह मंत्री अमित शाह इस बात की घोषणा कर चुके थे कि करीब 1 दर्जन से अधिक सपा और बसपा के विधायक भाजपा में शामिल होंगे, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि कौन नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
अन्य खबरें
KGMU कर्मचारियों की हड़ताल, बिना इलाज लौटे 1500 मरीज
2024 तक तैयार हो जाएगा कानपुर एक्स्प्रेस वे, 50 मिनट में तय कर सकेंगे कानपुर से लखनऊ
Viral Video: जेल गए आरोपी से चकेरी इंस्पेक्टर ने बनाए मधुर संबंध वीडियो वायरल