BJP ने जारी किया संकल्प पत्र,किसानों को फ्री बिजली व होली-दिवाली पर फ्री सिलेंडर

Ruchi Sharma, Last updated: Tue, 8th Feb 2022, 1:21 PM IST
  • गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया है. घोषणा पत्र में किसानों के लिए पांच साल तक मुफ्त बिजली देने की बाद कही है. इसके साथ उज्ज्वला योजना के तहत सभी लाभार्थियों को होली और दीपावली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा.
अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का 'लोक कल्याण संकल्प पत्र (तस्वीर-साभार ANI)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए आज शाम प्रचार अभियान थम जाएगा. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है. इससे दो दिन पहले आज मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया है. इसे 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' नाम दिया गया है. इसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में जारी किया है. भाजपा ने संकल्प पत्र में किसानों को बड़ी सौगात दी है. किसानों के लिए पांच साल तक मुफ्त बिजली देने की बाद कही है. इसके साथ ही 5 साल में गेंहू और धान एमएसपी पर मिलेगी. वहीं गन्ना किसान को 14 दिन में भुगतान होगा. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया जाएगा. उज्ज्वला योजना के तहत सभी लाभार्थियों को होली और दीपावली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा.

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समित प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा, यूपी सह प्रभारी अनुराग ठाकुर व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मंच पर मौजूद रहें. घोषणापत्र के साथ-साथ बीजेपी ने 'कर के दिखाया है' नाम से नया चुनावी गाना भी लॉन्च किया.

 

बीजेपी ने नए संकल्प पत्र में ये किये वादें

- 5 साल में सभी किसानों को मुफ्त बिजली

- 5000 करोड़ चीनी मिलों के नवीनीकरण के लिए

- 5 साल में गेंहू और धान एमएसपी पर मिलेगी

- गन्ना किसान को 14 दिन में होगा भुगतान

- उज्ज्वला योजना के तहत सभी लाभार्थियों को दीपावली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा

- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया जाएगा

बीजेपी का घोषणापत्र जारी होने के बाद सीएम योगी ने कहा कि जो बोला था करके दिखाया. वहीं जो अब बोलेंगे वह करके दिखाएंगे. योगी ने कहा कि अब यूपी में धूम-धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है. सुरक्षा-कानून व्यवस्था को भी ठीक किया गया है. योगी बोले कि डबल इंजन की सरकार में हर एक किसान, गरीब, महिलाओं को बिना भेदभाव के लाभ देने की कोशिश हुई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें