कांग्रेस ने जारी किया 'उन्नति विधान', किसानों के कर्ज हुआ माफ, बिजली का बिल आधा
- कांग्रेस ने अपनी तीसरा घोषणा पत्र 'उन्नति विधान' जारी किया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की तरह यूपी में भी किसानों के कर्ज माफ किए जाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही कहा कि धान और गेहूं 2500 रुपये प्रति क्विंटल और गन्ना 400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. पहले चरण में 8 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा. ऐसे में मंगलवार शाम 6 बजे से प्रचार गतिविधियां बंद कर दी गई हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 10 फरवरी को है. इसी क्रम में यूपी के लिए कांग्रेस ने आज बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी किया है. इसे उन्नति विधान का नाम दिया गया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किसानों को बड़ी सौगात दी है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की तरह यूपी में भी किसानों के कर्ज माफ किए जाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही कहा कि धान और गेहूं 2500 रुपये प्रति क्विंटल और गन्ना 400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा. बिजली बिल को भी आधा करने की बात कही है.
बता दें कि इससे पहले घोषणापत्र के दो हिस्से जारी हो चुके है. कांग्रेस ने इन्हें 'भर्ती विधान' और 'शक्ति विधान' का नाम दिया था. आज प्रियंका गांधी लखनऊ में घोषणापत्र का तीसरा हिस्सा जारी किया है.
पटना पुलिस के 21 जवान बर्खास्त, SSP ने शराब पीने, भ्रष्टाचार के आरोप में नौकरी छीनी
ये हुई घोषाणा
- छत्तीसगढ़ की तरह हमारी सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे.
- धान और गेहूं 2500 रुपये प्रति क्विंटल और गन्ना 400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा.
- बिजली का बिल आधा किया जाएगा और कोरोना काल का बकाया माफ किया जाएगा.
- कोई भी बीमारी हो 10 लाख तक इलाज सरकारी खर्चे पर
- आवारा पशुओं से पीड़ितों को प्रति एकड़ 3 हजार रुपये
- कोरोना काल का बिजली बकाया माफ
- कोरोना पीड़ितों को 25000 रुपये दिए जाएंगे
- कोरोना काल में जान गवाने वाले कोविड योध्याओं को 50 लाख
- 20 लाख सरकारी नौकरी दी जाएंगी
-10 वीं और 12 वीं पास बेटियों को स्मार्ट फोन, स्कूटी
- गांव के तालाबों सहित जलाशयों का मानचित्रण और पंजीकरण
- सूक्षम और लघु उद्योग के लिए क्रेडिट गांरन्टी फंड ट्रस्ट के तहत गांरटी मुक्त लोन
- आउट सोर्सिंग बंद और संविदा रोजगार को युक्ति संगत बनाया जाएगा
- स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वाले रसोइयों को मानदेय 5000 दिया जाएगा
प्रियंका ने जारी किया कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र, किसानों का कर्ज 10 दिन में होगा माफ
भाजपा पर साधा निशाना
इस दौरान प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को अपने "घोषणा पत्र" का नाम धोखा पत्र रखना चाहिए. 70 सालों की रट लगाने वाली भाजपा 5 सालों में अपने घोषणापत्र के 1/4 वादे भी नहीं पूरे कर पाई. प्रियंका ने कहा कि भाजपा के पास न 5 सालों के काम का हिसाब, न ही भविष्य निर्माण का कोई विजन है. भाजपा कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं को कॉपी-पेस्ट करके अपना काम चला रही है.
अन्य खबरें
BSP उम्मीदवार का बड़ा आरोप-प्रशासन ने दी धमकी, ज्यादा बोलोगे तो एनकाउंटर कर देंगे
7thPay Commission: केंद्र कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन!,जानें कितनी हो जाएगी सैलरी
लखनऊ जंक्शन पर यात्रियों को मिला तोहफा, अब रेलवे स्टेशन पर मिली ठहरने की सुविधा
हॉस्पिटल की मान्यता के लिए 125 से ज्यादा मजूदरों को बनाया बंधक, अस्पताल होगा सील