UP Election 2022: दलितों को साधने में जुटी SP, बाबा साहब वाहिनी के अध्यक्ष बने मिठाई लाल
- यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा दलित वोटर्स को साधने में जुटी है. सपा ने शुक्रवार देर शाम बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा कर दी. सपा ने मिठाई लाल भारती को ये जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी इस संगठन के माध्यम से यूपी विधानसभा चुनाव से पहले दलितों को अपने साथ लाने के प्रयास में लगी है.

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी सभी वर्गों को साधने में जुटी है. इस बीच सपा सभी वर्गों में अपनी पैठ बनाने के लिए हर दिन नए तरीके अपना रही है. जहां पिछड़ा वर्ग को साथ लाने को सपा विधानसभा उपाध्यक्ष के पद पर नरेंद्र वर्मा को आगे कर रही है. वहीं, कभी बसपा के कैडर वोटर रहे दलित समाज को साथ लाने के लिए अखिलेश की समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब वाहिनी का गठन किया. इसके गठन के साथ इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी बसपा से आए वरिष्ठ नेता मिठाई लाल भारती को मिली है. पार्टी इस संगठन के जरिए दलित समाज के लोगों को पार्टी में जोड़ने का प्रयास कर रही है. साथ ही बलिया से आने वाले मिठाई लाल के जरिए बसपा के वोट बैंक पर भी सेंध लगा सकती है.
बता दें कि अखिलेश यादव ने अप्रैल 2021 में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर देश से लकर जिला स्तर तक बाबा साहब वाहिनी के गठन की बात की थी, लेकिन उसका अभी तक गठन नहीं हो सका. अब दशहरे के मौके पर सपा ने ट्वीट कर इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा की. साथ ही इसकी कार्यकारिणी की जल्द एलान करने की बात कही है.
संविधान निर्माता आ. बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों को सक्रिय कर असमानता-अन्याय को दूर करने व सामाजिक न्याय के समतामूलक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए, हम उनकी जयंती पर जिला, प्रदेश व देश के स्तर पर सपा की ‘बाबा साहेब वाहिनी’ के गठन का संकल्प लेते हैं।#बाबा_साहेब_वाहिनी
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 10, 2021
गुलाबो सिताबो फिल्म की अभिनेत्री फारूक जफर का राजधानी में निधन, कर चुकी 1 दर्जन फिल्मों में काम
अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष मौलाना इकबाल कादरी और महासचिव यामीन खान बनें
चुनाव से पहले सपा सभी प्रकोष्ठों और संगठन के अन्य पदों को भरने में लगी है. बाबा साहब वाहिनी के साथ काफी समय से खाली पड़े समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर लखनऊ के मौलाना इकबाल कादरी को नामित किया गया है. वहीं, यामीन खान को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है.
किसानों को कृषि यंत्र में मिलने वाले अनुदान पर जालसाजों की नजर, पोर्टल हैक कर आवेदन किये
छात्रसभा में नेहा यादव को अध्यक्ष और संदीप सिंह को महासचिव की मिली जिम्मेदारी
सपा ने समाजवादी पार्टी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का भी एलान कर दिया है. सपा ने नेहा यादव को छात्र सभा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है. नेहा को ये जिम्मेदारी देकर सपा ने महिला के साथ पिछड़े वर्ग के समीकरण सुधारने का प्रयास किया गया है. वहीं, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर संदीप सिंह स्वर्णकार को मनोनीत किया गया है.
अन्य खबरें
डेढ़ साल पहले कर दी बेटे की हत्या, अब समझौता नहीं करने पर मां को दे रहे जान से मारने की धमकी
3 सालों तक दोस्तों ने सगी बहनों से किया रेप, शादी का दबाव बनाया तो फिर…..
IIT कानपुर के कई पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन, फुल डिटेल्स
घरवालों की डांट से नाराज चचेरी बहनें रेल पटरी पर लेटी, एक की मौत, एक की हालत गंभीर