UP election: यूपी में मतगणना के समय बवाल की आशंका, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

Swati Gautam, Last updated: Thu, 10th Mar 2022, 6:01 AM IST
  • उत्तर प्रदेश में आज यानी बुधवार को विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती होने के बाद परिणाम सामने आने वाले हैं जिसको लेकर खुफिया एजेंसियों ने मतगणना के दौरान यूपी के कुछ जिलों में बवाल होने की आशंका जताई है. इन संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी गई है.
File photo

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आज यानी बुधवार को विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती होने के बाद परिणाम सामने आने वाले हैं. वहीं दूसरी और ईवीएम और बैलेट पेपर से जुड़े कुछ विवादों को देखते हुए खुफिया एजेंसियों ने मतगणना के दौरान कुछ जिलों में बवाल होने की आशंका जताई है. जिसके बाद उन संवेदनशील जिलों में पुलिस की अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी गई है. बता दें कि खुफिया एजेंसी द्वारा जारी अलर्ट में कई जिलों में मतगणना के बाद प्रत्याशियों द्वारा समर्थकों को भड़काकर उपद्रव कराने की आशंका भी जताई है.

खुफिया एजेंसी द्वारा यूपी के जिन जिलों में मतगणना के दौरान बवाल की आशंका जताई जा रही हैं उनमें मुरादाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, संभल, अलीगढ़, बरेली, आजमगढ़, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, जौनपुर, कानपुर समेत अन्य जिले शामिल हैं. इन जिलों में अब मतगणना स्थलों व उनके बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा होगा. इसके अलावा पूरे प्रदेश में आंतरिक घेरे में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. 70 हजार से अधिक पुलिसकर्मी भी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेंगे.

UP Election Result: काउंटिंग से पहले EVM पर विवाद, कई जिलों में हटाए गए अफसर

सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने यह इनपुट दिया है कि गुरुवार को मतगणना के दौरान बवाल होने की आशंका है, क्योंकि प्रत्याशी अपने समर्थकों को इसके लिए उकसा सकते हैं. इसके लिए अफवाहों का सहारा लिया जा सकता है. इसे रोकने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से गाइड लाइन के अनुरूप सभी बंदोबस्त किये गए हैं. साथ ही मतगणना से जुड़े अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता से काम करने के निर्देश दिये गए हैं. एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मतगणना के दौरान कहीं भी गड़बड़ी अथवा उपद्रव करने वालों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें