UP Election: छठे चरण के चुनाव में 27 फीसदी दागी और 38 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार

Ankul Kaushik, Last updated: Fri, 25th Feb 2022, 8:50 AM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के चुनाव के प्रत्याशियों का असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने आंकलन किया है. इस चरण के चुनाव के लिए 27 फीसदी दागी और 38 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं.
यूुपी विधानसभा चुनाव 2022

लखनऊ. असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने यूपी विधानसभा के छठे चरण में चुनाव लड़ने वाले 676 में से 670 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है. इस रिपोर्ट के अुनसार 27 फीसदी दागी और 38 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार है. इस चरण में 670 में से 182 प्रत्याशियों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं और इसके साथ ही 38 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. छठे चरण के चुनाव के लिए करोड़पतियों की सूची में चिल्लूपार के सपा प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी टॉप पर हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार छठे चरण में होने वाले चुनाव के लिए 57 सीटों पर वोटिंग होनी है. इन सीटों पर अधिकतर सभी पार्टियों के उम्मीदवारों का नाम दागियों की लिस्ट में हैं.

इन पार्टियों के इतने नेता हैं दागी

यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में इलेक्शन लड़ रहे दागी नेताओं की बात करें इसमें सभी दल के प्रत्याशी शामिल हैं. जिसमें सपा के 48 में से 40 यानी 83 फीसदी प्रत्याशी दागी हैं. इसके साथ ही भाजपा के 52 में से 23, कांग्रेस के 56 में से 22, बसपा के 57 में से 22 और आप के 51 में से सात प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं गंभीर धाराओं की बात करें तो सपा के 29, भाजपा के 20, कांग्रेस के 20, बसपा के 18 और आप के पांच प्रत्याशियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. इसके साथ ही दो उम्मीदवारों पर दुराचार के मामले और आठ उम्मीदवारों पर हत्या से संबंधित मामले दर्ज हैं.

UP Election: पांचवें चरण के लिए CM योगी झोकेंगे पूरी ताकत, शुक्रवार को प्रयागराज में रोड शो

छठे चरण के लिए ये हैं करोड़ पति उम्मीदवार

विनय शंकर चिल्लूपार सपा 67 करोड़ रुपये

राकेश पाण्डेय जलालपुर सपा 63 करोड़ रुपये

उमाशंकर सिंह रसड़ा बसपा 54 करोड़ रुपये

अजय कुमार सिंह चौरी-चौरा निर्दल 48 करोड़ रुपये

दीपक कुमार अग्रवाल पिपराइच बसपा 44 करोड़ रुपये

असीम कुमार तमकुहीराज भाजपा 27 करोड़ रुपये

विमलेश पासवान बांसगांव भाजपा 26 करोड़ रुपये

सुरेश तिवारी रुद्रपुर बसपा 21 करोड़ रुपये

मनीष कुमार पडरौना भाजपा 21 करोड़ रुपये

अनिल कुमार मेंहदावल अन्य दल 19 करोड़ रुपये

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें