यूपी चनाव 2022: असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने जारी की 9 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

Sumit Rajak, Last updated: Sun, 16th Jan 2022, 5:21 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी अपनी किस्मत आजमाने में लग गये हैं. ओवैसी ने यूपी चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट को AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने जारी किया है.
AIMIM candidate list

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी अपनी किस्मत आजमाने में लग गये हैं. ओवैसी ने यूपी चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी दी है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले और 14 फरवरी को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बाद अब एआईएमआईएम ने भी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने अभी नौ उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है।

एआईएमआईएम द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार  हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर से फुरकान चौधरी, धुलना हापुड़ से हाजी आरिफ, मेरठ के सिवाल खास से रिफत खान उम्मीदवार, गाजियाबाद के लोनी से डॉ. मेहताब, मेरठ के सरधना से जीशान आलम, किठौर मेरठ से तस्लीम अहमद, सहारनपुर से अमजद अली को, बरेली से शाहीन रज़ा खान, सहारनपुर देहात से मरगूब अली को उम्मीदवार बनाया गया है.

SP पर अनुराग ठाकुर का तंज, समाजवाद का असली खेल या तो प्रत्याशी को जेल या फिर बेल

गौरतलब है कि यूपी में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लगभग 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है.बताया जाता है कि पार्टी उन्हीं सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी जहां मुस्लिम वोटर्स की संख्या अधिक है.यूपी में मुस्लिम मतदाता की आबादी लगभग 20 फीसदी है. करीब 125 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स ही हार और जीत का फैसला करते हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें