बीजेपी को लखनऊ में सपा का झटका, वोटिंग से पहले मयंक जोशी की अखिलेश से मुलाकात
- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते मंगलवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी के साथ मुलाकात की. बता दें कि रीता बहुगुणा ने बीजेपी से अपने बेटे मयंक के लिए लखनऊ कैंट सीट से टिकट की मांग की थी लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया जिसके बाद अब मयंक जोशी का समर्थन सपा के साथ बताया जा रहा है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हैं. टिकट न मिलने से नाराज नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला आज भी जारी है. चुनावी माहौल के बीच ही मंगलवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी के साथ मुलाकात की. हालांकि अखिलेश यादव ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है बावजूद इसके कहा जा रहा है कि मयंक जोशी का समर्थन अब सपा के साथ है. बता दें कि रीता बहुगुणा ने बीजेपी से अपने बेटे मयंक के लिए लखनऊ कैंट सीट से टिकट की मांग की थी लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.
यूपी चुनाव में हॉट सीट मानी जानी वाली लखनऊ कैंट सीट को लेकर बीजेपी में नेताओं की होड़ लगी थी. जिसमें एक नाम मयंक जोशी का भी रहा. बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बीजेपी से अपने बेटे मयंक जोशी को लखनऊ कैंट सीट से टिकट देने की मांग की थी. उन्होंने इतना तक कह दिया था कि अगर एक परिवार एक टिकट का फार्मूला अपनाया जाता है तो वे अपना सांसद पद छोड़ने तक को तैयार हैं. हालांकि बीजेपी ने अंत में अंतिम निर्णय लेते हुए तमाम दावेदारी के बीच राज्य के कानून मंत्री बृजेश पाठक को उम्मीदवार घोषित किया है.
यूपी में नहीं खत्म हुआ बसपा का वजूद, मायावती को मुस्लिम वोट भी मिलेंगे: अमित शाह
श्री मयंक जोशी जी से शिष्टाचार भेंट। pic.twitter.com/SPNPsN3vCh
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 22, 2022
बीजेपी की ओर से बृजेश पाठक को लखनऊ कैंट सीट से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी से नाराज मयंक जोशी अब कभी भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. पार्टी में शामिल होने की तो नहीं लेकिन यूपी के तीसरे चरण के मतदान के ठीक एक दिन पहले अखिलेश यादव से मयंक जोशी की मुलाकात की खबर सामने आई. जिसके कई मतलब निकाले जा रहे हैं. इसकी फोटो भी अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर पर शेयर की और लिखा कि "श्री मयंक जोशी से शिष्टाचार मुलाकात".
अन्य खबरें
लखनऊ यूनिवर्सिटी के आर्ट्स कॉलेज में सरस्वती की प्रतिमा खंडित, गुस्साए छात्रों का प्रदर्शन
लखनऊ: मेडिकल स्टोर का खास ऑफर, वोट देने वालों को दवाइयों पर 10 फीसदी डिस्काउंट
Video: एंबुलेंस के पीछे 8 किमी दौड़ती रही घोड़ी, बीमार साथी से मिलने पहुंच गई अस्पताल