मायावती के ढीले प्रचार से बसपा का वोट बीजेपी में, योगी को दूसरी पार्टी का फायदा
- up election result: मतगणना शुरू होने के बाद शुरुआती रुझानों में बीजेपी लगातार दूसरी बार यूपी में सरकार बनाने जा रही हैं. 2017 के मुकाबले 2022 में भाजपा का 300 सीटें जीत का रिकार्ड तोड़ना तो मुश्किल है, लेकिन बीजेपी आसानी से पूर्ण बहुमत हासिल करती हुए नजर आ रही है. जानकारों के अनुसार, बसपा के स्लो चुनाव प्रचार का बीजेपी को फायदा मिला है. बसपा को 2017 के विधानसभा चुनाव में 19 सीटें मिली थी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की 403 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी(BJP) एक बार फिर से यूपी में सरकार बनाने जा रही है. रुझानों में बीजेपी ने 250 का आंकड़ा पार कर लिया है, तो समाजवादी पार्टी(SP) 125 के आस-पास सीटों पर बढ़त बनाए है. इस चुनाव में सबसे नुकसान बहुजन समाजवादी पार्टी(BSP) को होता हुआ नजर आ रहा है. बसपा इस चुनाव में 5-6 सीटों के आसपास हासिल करती हुई नजर आ रही है. राजनीतिक विशेषज्ञ इससे बसपा सुप्रीमो मायावती के ढीले चुनाव प्रचार के रुप में देख रही है. लोगों का मानना है कि यदि बसपा पूरे दम से चुनाव लड़ती, तो स्थिति ओर बेहतर हो सकती थी.
2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 260 के आसपास सीटें मिलती हुए नजर आ रही है. कार्यकर्ता इसे पीएम मोदी और सीएम योगी की जीत बता रहे हैं. वोटों की गिनती शुरू होने के बाद सुबह से ही सीएम योगी लगातार गोरखपुर सदर सीट से बढ़त बनाए हुए हैं. जानकारी के अनुसार सीएम योगी करीब 35000 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं जानकारों का मानना है कि बसपा के धीमे चुनाव प्रचार का सीएम योगी और भाजपा को फायदा मिला है. 2017 के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 325 सीटें हासिल की थी, लेकिन इस 300 की सख्या पार करना भारतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किल हो सकता है.
बीजेपी के जीत को लेकर कुछ लोगों को मानना है कि पीएम मोदी के द्वारा तीन कृषि कानून वापस लेने के फैसले का भारतीय जनता पार्टी को फायदा हुआ है. भाजपा की जीत के बाद शाम को भाजपा के दिल्ली मुख्यालय मीटिंग होगी. जानकारी के अनुसार, मीटिंग में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली पहुंच सकते हैं.
अन्य खबरें
लखनऊ में स्मारकों का नहीं हो रहा रखरखाव, करोड़ों खर्च करने पर भी बदहाल स्थिति
UP Election Result: लखनऊ में 10 मार्च को रहेगा रूट डायवर्जन, ये मार्ग रहेंगे बंद
UP Election Result 2022 Live Update: यूपी में योगी सरकार की वापसी, BJP दफ्तर में जश्न
UP Election Result 2022: पूर्वांचल में 77 पर बीजेपी, 48 पर सपा का कब्जा