UP Election 2022: कृषि बिल वापस लेकर मोदी ने किसानों का गुस्सा शांत किया, योगी सरकार की ऐतिहासिक वापसी

Jayesh Jetawat, Last updated: Thu, 10th Mar 2022, 12:59 PM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की ऐतिहासिक वापसी हो रही है. तीन कृषि कानूनों को वापस लेकर नरेंद्र मोदी सरकार ने किसान आंदोलन खत्म करवा कर उत्तर प्रदेश के किसानों का गुस्सा शांत कर दिया. बीजेपी को यूपी चुनाव में इसका फायदा मिला है.
सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में योगी आदित्यनाथ सरकार की ऐतिहासिक वापसी हो रही है. केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेकर नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों का गुस्सा शांत किया, इसका फायदा यूपी चुनाव में बीजेपी को मिलता दिख रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इतिहास रच दिया है. योगी यूपी के पहले मुख्यमंत्री होंगे, जो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे.

पिछले साल यूपी समेत देशभर में किसान आंदोलन का मुद्दा छाया रहा. पश्चिमी यूपी समेत अन्य इलाकों के किसान केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे थे. चुनाव घोषणा से पहले मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी. इस तरह बीजेपी ने किसानों के गुस्से को शांत कर दिया और आंदोलन को खत्म कर दिया. इसका फायदा पार्टी को इस चुनाव में मिल रहा है.

यूपी चुनाव का लाइव अपडेट यहां देखें -

UP Election Result 2022 Live Update: यूपी चुनाव मतगणना रुझानों में बीजेपी को बहुमत

यूपी में बीजेपी भारी बहुमत के साथ वापसी करने जा रही है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर मोदी सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती, चुनाव के नतीजे कुछ और होते. किसान आंदोलन को लेकर पश्चिमी यूपी में किसानों का बीजेपी सरकार के खिलाफ गुस्सा था. मगर चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने किसानों को मना लिया.

UP Election Results 2022: BJP छोड़ SP में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा चौहान, धर्म सैनी लगातार चल रहे पीछे

अमित शाह की जाट पॉलिटिक्स काम आई?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव से पहले दिल्ली में जाट नेताओं के साथ सम्मेलन किया था. उसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े जाट नेता शामिल हुए थे. उस दौरान शाह ने वादा किया कि अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आती है तो यूपी में किसानों के फायदे के लिए कई योजनाएं लाई जाएंगी. इसमें गन्ने की फसल की एमएसपी में बढ़ोतरी भी शामिल है. 

माना जा रहा है कि किसान आंदोलन से नाराज हुए जाटों को शाह मनाने में कामयाब रहे. अमित शाह के हवाले से ये भी कहा गया कि आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी को बीजेपी के साथ होना चाहिए, न कि समाजवादी पार्टी के साथ.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें