प्रियंका की लड़की हूं, लड़ सकती हूं से यूपी में बसपा से बड़ी पार्टी बनने जा रही है कांग्रेस
- यूपी चुनावों में प्रियंका गांधी की मेहनत में कमी नहीं रही. उन्होंने 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा दिया. इससे महिलाओं में कांग्रेस की फिर से लोकप्रियता बढ़ती दिख रही थी. वहीं सबसे खराब स्थिति कांग्रेस की यूपी में है.इस बार सिर्फ 2 सीटें मिल रही हैं. इससे पहले 2017 में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 7 सीटें मिली थीं. तब कांग्रेस ने 114 सीटों पर चुनाव लड़ा था. 2012 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने राज्य की 355 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसमें से वह 28 सीटें जीत सकी थी.

लखनऊ. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को पार्टी ने बड़ी उम्मीद के साथ उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी थी. 2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त यूपी की पॉलिटिक्स में प्रियंका की एंट्री से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह लौटा था. लोकसभा चुनाव के दौरान की गई मेहनत का नतीजा यूपी के 2022 के विधानसभा चुनावों में दिखेगा. प्रियंका की मेहनत में कमी नहीं रही. उन्होंने 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा दिया. इससे महिलाओं में कांग्रेस की फिर से लोकप्रियता बढ़ती दिख रही थी. आसमान को ढंकने वाले बादल बिना बरसे ही लौट गए.
उत्तर प्रदेश में लाख कोशिशों के बावजूद कांग्रेस लगातार कमजोर हो रही है कहा जाता है कि देश में प्रधानमंत्री की कुर्सी का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. ऐसे में जब स्थिति किसी पार्टी की उत्तर प्रदेश में ऐसी है तो उसके भविष्य का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस बार सिर्फ 2 सीटें मिल रही हैं. इससे पहले 2017 में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 7 सीटें मिली थीं. तब कांग्रेस ने 114 सीटों पर चुनाव लड़ा था. 2012 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने राज्य की 355 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसमें से वह 28 सीटें जीत सकी थी. उत्तर प्रदेश में लाख कोशिशों के बावजूद कांग्रेस लगातार कमजोर हो रही है. देश में प्रधानमंत्री की कुर्सी का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। ऐसे में जब स्थिति किसी पार्टी की उत्तर प्रदेश में ऐसी है तो उसके भविष्य का अंदाजा लगाया जा सकता है।
पांच राज्यों में कुल 690 सीटे हैं. इनमें सबसे ज्यादा 403 यूपी में हैं. 117 सीट पंजाब में हैं. उत्तराखंड में 70, गोवा में 40 और मणिपुर में 60 सीटें हैं. यूपी में कांग्रेस को सिर्फ 2 सीट मिली है. पंजाब में 18 सीट मिलती दिख रही है. गोवा में 12. उत्तराखंड में 17 और मणिपुर में 9 सीटे कांग्रेस कांग्रेस को मिल सकती हैं. इस तरह कांग्रेस पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में 690 में से सिर्फ 58 सीट जीत सकी है. इस तरह कांग्रेस के खाते में सिर्फ 8.4 फीसदी सीट आ रही है.
अन्य खबरें
UP Election Result: करहल से जीते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री बघेल को दी मात
Sarkari Naukri:10वीं पास उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, रक्षा मंत्रालय में मिलेगी जॉब