UP Election Result 2022 Live Update: यूपी में योगी सरकार की वापसी, BJP दफ्तर में जश्न
लखनऊ. UP Election Result 2022 Live Update: उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आ गए हैं. यूपी में वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है. योगी आदित्यनाथ फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं अखिलेश यादव की सपा, प्रियंका गांधी की कांग्रेस, मायावती की बसपा समेत अन्य दलों को करारी हार का सामना करना पड़ा है. देखिए यूपी चुनाव रिजल्ट का पल-पल का अपडेट
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा था होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी: PM
पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में अपने संबोधन के दौरान कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुझसे वादा किया था कि इस बार होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी. हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अपने वादे को पूरा करके दिखाया है. मैं अपने कार्यकर्ताओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करूंगा, जिन्होंने इन चुनावों में कड़ी मेहनत की है.
चुनाव में 80-20 की राजनीति सफल हो गई : ओवैसी
यूपी चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिंदू-मुस्लिम राजनीति की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में 80-20 की राजनीति सफल हो गई. कुछ पार्टियां कह रही हैं कि ईवीएम में चिप डाली गई है. ईवीएम की कोई गलती नहीं है, लोगों के दिमाग में चिप डाली गई है.
सीएम योगी बोले- यूपी की जनता ने जातिवाद, परिवारवाद को नकारा
यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है. बीजेपी दफ्तर में सीएम ने कहा कि जनता ने परिवारवाद और जातिवाद को नकार कर बीजेपी जिताया है. हम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूपी को देश का नंबर एक प्रदेश बनाएंगे.
बीजेपी दफ्तर में जश्न, गुलाल से रंगे योगी आदित्यनाथ
लखनऊ स्थित बीजेपी दफ्तर में जश्न मनाया जा रहा है. बीजेपी नेताओं ने योगी आदित्यनाथ को गुलाल से पूरी तरह रंग दिया. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, अपर्णा यादव समेत कई नेता मंच पर मौजूद हैं.
लखनऊ स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, जश्न का माहौल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित प्रदेश भाजपा दफ्तर पहुंच गए हैं. बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यहां मौजूद हैं. सीएम योगी ने सभी का अभिवादन किया.
कानपुर में सपा नेता ने किया आत्मदाह का प्रयास, अस्पताल में भर्ती
कानपुर के लोकभगवन के गेट के सामने सपा नेता ने आत्मदाह का प्रयास किया. सपा के कानपुर नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ठाकुर ने खुद पर सैनिटाइजर डालकर आत्मदाह की कोशिश की. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक शरीर 20 फीसदी तक जल गया है. आत्मदाह के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बागपत में मतगणना स्थल के पास बवाल, रालोद कार्यकर्ता-पुलिस के बीच भिड़ंत्त
बागपत के बड़ौत सीट से बीजेपी प्रत्याशी केपी मलिक की जीत के बाद काउंटिंग सेंटर के बाहर हंगामा हो गया. रालोद कार्यकर्ताओं ने पथराव कर दिया. पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्च किया. कई पुलिसकर्मी और रालोद कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है.
करहल से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जीत, केंद्रीय मंत्री बघेल की हार
मैनपुरी की करहल विधानसभा से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की है. करहल सीट से अखिलेश यादव ने करहल सीट से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को हरया है. पहली बार विधानसभा चुनाव में लड़ रहे अखिलेश ने शानदार जीत दर्ज की है.
तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिला: अपर्णा यादव
यूपी में बीजेपी की जीत पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने अखिलेश की हार पर तंज कसा है. अपर्णा यादव ने कहा कि जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते थे उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है, मेरे विश्वास की प्रचंड जीत हुई है. जिस तरह से योगी जी ने इसे आत्मसात किया मुझे लगता है कि इससे अच्छी सरकार नहीं हो सकती, आज मैं सिर्फ एक ही नारा दूंगी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब के सब हैं भाजपाई.
सीएम योगी आदित्यनाथ एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते
गोरखपुर शहर सीट से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. गोरखपुर शहर की सीट पर सालों से भगवा लहरा रहा है और सीएम योगी ने भी इसे बरकरार रखा है. सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव के मैदान में थे.
थानाभवन से कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा चुनाव हारे
थानाभवन विधानसभा सीट कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा चुनाव हार गए हैं. इस सीट अगर सुरेश राणा जीतते वह जीत की हैट्रिक लगा देते. बता दें कि इस सीट के 40 बूथों पर फिर से वोटिंग कराने के लिए केंद्रीय मंत्री सुरेश राणा ने चुनाव आयोग में याचिका दायर की थी. हालांकि उनकी इस याचिक को खारिज कर दिया गया था.
मांट से 8 बार के विधायक पंडित श्याम सुंदर हारे
मथुरा की मांट विधानसभा में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेश चौधरी की जीत हुई है और राजेश चौधरी ने 8 बार के बसपा विधायक पंडित श्याम सुंदर को हराया है.
लखीमपुर की सभी सीटों पर बीजेपी जीती, नहीं हुआ किसान हिंसा का असर !
लखीमपुर खीरी की सभी 8 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. लखीमपुर की 7 सीटों पर मौजूदा विधायक फिर से जीते हैं और एक सीट धौरहरा से नए प्रत्याशी ने भी जीत हासिल की है. इसके साथ ही तिकुनिया कांड की निघासन सीट से शशांक वर्मा ने 44 हजार वोटों से जीत हासिल की है.
नोएडा से पंकज सिंह ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
नोएडा विधानसभा से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह इतिहास रचते हुए जीत दर्ज की है. पंकज सिंह नोएडा से 1 लाख 79 हजार वोटों से चुनाव जीते हैं और इन्होंने विधानसभा में सबसे अधिक वोटों से जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है. इससे पहले महाराष्ट्र में अजित पवार का एक लाख 65 हजार वोटों से जीतने का रिकॉर्ड था.
सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य निकले आगे, पल्लवी पटेल पीछे
कौशांबी की सिराथू सीट पर वोटों की गिनती में काफी दिलचस्प मुकबला देखने को मिल रहा है. यहां पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की वापसी हुई है, उन्होंने पल्लवी पटेल को पीछे छोड़ दिया है. सिराथू में 15 वें राउंड में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सपा की पल्लवी पटेल से 916 वोटों से आगे हैं.
कन्नौज सदर से भाजपा के असीम अरुण जीते
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कन्नौज सदर से भाजपा के असीम अरुण जीते. असीम अरुण से 6163 वोटों से जीत दर्ज की और कन्नौज सदर में असीम अरुण को 1 लाख 20 हजार 219 वोट मिले.
आगरा की सभी 9 सीटों पर भाजपा की जीत
आगरा की सभी 9 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. आगरा दक्षिण से BJP के योगेंद्र उपाध्याय जीते और फतेहाबाद सीट से BJP प्रत्याशी छोटे लाल, उत्तर से BJP प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एत्मादपुर से बीजेपी प्रत्याशी धर्मपाल सिंह, आगरा ग्रामीण से BJP की बेबीरानी मौर्या, बाह विधानसभा से रानी पक्षालिका, आगरा कैंट से बीजेपी के जीएस धर्मेश, फतेहपुर सिकरी से BJP के चौधरी बाबूलाल और खैरागढ़ से बीजेपी के भगवान सिंह कुशवाहा जीते हैं.
UP Election Result 2022: BJP की ऐतिहासिक जीत, CM योगी ने तोड़ा नोएडा का मिथक, बनाए कई रिकॉर्ड
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 रिजल्ट के बाद उत्तर प्रदेश में बीजेपी इतिहास रचने जा रही है. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे. सीएम योगी ने नोएडा का मिथक भी तोड़ दिया है.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण गोरखपुर शहर में चौथे नंबर पर
भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी उम्मीदवार चंद्रशेखर रावण गोरखपुर शहर से 12वें राउंड तक चौथे नंबर पर हैं. इस सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ पहले नंबर और दूसरे नंबर सपा उम्मीदवार सुभावती शुक्ला और फिर तीसरे पर बसपा उम्मीदवार ख्वाजा हैं.
लखनऊ कैंट से भाजपा प्रत्याशी ब्रजेश पाठक की जीत
यूपी चुनाव में बीजेपी ने फिर से बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं लखनऊ कैंट से भाजपा प्रत्याशी और योगी सरकार में कानून मंत्री रहे ब्रजेश पाठक ने जीत दर्ज की है. लखनऊ कैंट सीट से सपा ने सुरेंद्र सिंह गांधी को चुनावी मैदान में उतारा था.
यूपी चुनाव मतगणना के रुझानों में 1 सीट पर सिमटी कांग्रेस
यूपी विधानसभा चुनावों के लिए हो रही मतगणना के रुझानों में कांग्रेस पार्टी एक सीट पर समिटती हुई नजर आ रही है. चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार यूपी की 403 सीटों में बीजेपी को 247, अपना दल (एस) को 11, बीएसपी को 2, कांग्रेस को एक, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को 2, निषाद पार्टी को 5, राष्ट्रीय लोकदल को 9, सपा को 122 और सुभासपा को 4 सीटों पर जीतती दिख रही है.
जहूराबाद विधानसभा सीट से सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर आगे
गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी और सुभाषपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आगे चल रहे हैं. सुभाषपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को आठवें राउंड की वोटिंग तक 28397 वोट मिले. वहीं इनके सामने बीजेपी के कालीचरण को 17948 वोट मिले.
यूपी चुनाव रुझानों में बीजेपी को 269 सीट, सपा को 124
यूपी चुनाव की 403 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. जिसमें बीजेपी गठबंधन को 269, सपा गठबंधन को 124, बसपा को 4 सीट, कांग्रेस को 3 और अन्य को 3 सीटें मिली हैं.
महिलाओं को पिछली सरकार में काफी परेशानी थी: हेमा मालिनी
यूपी चुनाव मतगणना के रुझानों के बीच भाजपा नेता हेमा मालिनी ने कहा कि महंगाई आगे पीछे होती रहती है कोई भी सरकार आती है तो. मुद्दा ये है कि महिलाओं को सुरक्षा दे रहें हैं या नहीं, महिलाएं पिछली सरकार में काफी परेशान थी, अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं.
यूपी चुनाव रिजल्ट पर बीजेपी सांसद रवि किशन बोले, राम राज्य की शुरूआत हो गई है
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतगणना के रुझानों पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सोच लिया कि राम राज्य लाना है और राम राज्य की शुरूआत हो गई है. गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी 40 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग ने दी जश्न मनाने की अनुमति
भारतीय चुनाव आयोग ने विजय जुलूस और जश्न मनाने से प्रतिबंध हटा लिया है. अब पार्टी कार्यकर्ता जुलूस निकालते हुए जश्न मना सकेंगे.
कुंडा सीट से रघुराज प्रताप सिंह आगे, सपा पीछे
उत्तर प्रदेश चुनाव के रिजल्ट की मतगणना के रुझानों में जनसत्तादल के रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया कुंडा सीट पर सातवें राउंड की मतगणना में आगे चल रहे हैं. राजा भैया को 23282 और सपा प्रत्याशी गुलशन यादव को 18228 वोट मिले है.
रामपुर से सपा उम्मीदवार आजम खां आगे
रामपुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार आजम खां आगे चल रहे हैं. रामपुर सीट पर आजम खां के आगे बीजेपी ने आकाश सक्सेना को मैदान में उतारा था. हालांकि आकाश आजम खां से काफी पीछे चल रहे हैं.
वाराणसी की सभी सीटों पर बीजेपी पर आगे
वाराणसी की सभी सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं सुभाषपा अध्यक्ष ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर वाराणसी की शिवपुर सीट से पीछे चल रहे हैं.
मथुरा की पांचो सीटें पर बीजेपी आगे
मथुरा की पांचों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही हैं. इस बार भी मथुरा की जनता ने सीएम योगी आदित्यानाथ को पहले की तरह ही आशीर्वाद दिया है.
सादाबाद से पूर्व मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार रामवीर उपाध्याय पीछे
हाथरस की सादाबाद विधानसभा सीट से बसपा सरकार में मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय इस बार बीजेपी के टिकट से मैदान में हैं. इस समय वह रालोद के प्रदीप सिंह से पीछे चल रहे हैं.
सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य 10 हजार वोटों से पीछे
बीजेपी छोड़ सपा का दामन थामने वाले योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर सीट से 10 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. फाजिलनगर सीट से बीजेपी के सुरेंद्र कुमार कुशवाहा आगे चल रहे हैं.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य फिर पीछे, सपा की पल्लवी पटेल आगे
सिराथू विधानसभा से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य फिर पीछे हो गए हैं. सपा की पल्लवी पटेल आगे चल रही हैं. दूसरे राउंड की मतगणना में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को 6710 वोट और बीजेपी उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य को 6345 वोट मिले हैं.
यूपी चुनाव के रुझानों में 267 के साथ बीजेपी गठबंधन
यूपी चुनाव की मतगणना को लेकर 403 सीटों के रुझान आ गए हैं. जिसमें से 267 सीट बीजेपी गठबंधन, सपा गठबंधन 125, बसपा 4 और कांग्रेस 4 और अन्य को 3 सीट मिल रही हैं.
कैराना से सपा के नाहिद हसन आगे, बीजेपी पीछे
कैराना विधानसभा से सपा के नाहिद हसन आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी की मृंगका सिंह इस सीट पर पीछे हैं. तीसरे राउंड की मतगणना में नाहिद हसन को 13486 वोट मिले हैं और बीजेपी की मृंगका सिंह को 12515 वोट मिले.
मथुरा से श्रीकांत शर्मा आगे, मांट सीट से श्याम सुदंर पीछे
मथुरा सीट से योगी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा आगे चल रहे हैं. इसके साथ ही मथुरा की मांट विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री और दिग्गज राजनेता श्याम सुंदर शर्मा पीछे चल रहे हैं.
कानपुर की 10 सीटों में से भाजपा 6 सीटों पर आगे, दो पर सपा
कानपुर की 10 सीटों के रुझान में बीजेपी 6 सीटों पर, अपना दल एक सीट, दो पर सपा, एक पर कांग्रेस आगे चल रही हैं. जिसमें किदवई नगर से कांग्रेस अजय कपूर, गोविंद नगर से भाजपा के सुरेन्द्र मैथानी, आर्य नगर से भाजपा के सुरेश अवस्थी, सीसामऊ से सपा के इरफान सोलंकी, बिठूर से भाजपा अभिजीत सांगा, बिल्हौर से भाजपा के राहुल बच्चा, कल्याणपुर से सपा के सतीश निगम, महाराजपुर से भाजपा के सतीश महाना, घाटमपुर से अपना दल के सरोज कूरील, कानपुर कैंट से भाजपा के रघुनंदन भदौरिया आगे हैं.
बुन्देलखंड और सेंट्रल यूपी की हॉट सीट का ये है हाल
कानपुरः महाराजपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी मंत्री सतीश महाना आगे.
चित्रकूट : सदर सीट से भाजपा उम्मीदवार मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय आगे.
कानपुर देहात: सिकंदरा सीट से भाजपा उम्मीदवार मंत्री अजीत पाल आगे.
कन्नौज सदर : सपा से अनिल दोहरे आगे, भाजपा प्रत्याशी पूर्व आईपीएस असीम अरुण पीछे चल रहे हैं.
झांसीः सदर सीट से भाजपा के रवि शर्मा काफी आगे चल रहे हैं.
हरदोईः सदर सीट से भाजपा के नितिन अग्रवाल आगे चल रहे हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी पीछे
यूपी चुनाव रिजल्ट के रुझानों में योगी सरकार से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए तीनों नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी लगातार पीछे चल रहे हैं. ये तीनों नेता यूपी चुनाव से पहले बीजेपी का दामन छोड़ सपा में शामिल हुए थे.
बीजेपी ने 243 सीट पर बनाई बढ़त, सपा 111 पर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. रुझानों में बीजेपी गठबंधन को 243 सीटें, सपा गठबंधन को 111, बसपा को 5 और कांग्रेस को 6 सीट मिल रही हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार रुझानों में बीजेपी को 164 सीट
यूपी चुनाव रिजल्ट को लेकर चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में भाजपा 164, समाजवादी पार्टी 76 सीट, अपना दल-9, बसपा 4, कांग्रेस 4, जदयू 1, रालोद 6 सीटों पर आगे हैं.
मऊ सदर से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास पीछे
मऊ सदर सीट से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पीछे चल रहे हैं. सपा गठबंधन के प्रत्याशी अब्बास अंसारी के सामने बीजेपी से अशोक सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.
यूपी चुनाव मतगणना रुझानों में बीजेपी को बहुमत
यूपी चुनाव मतगणना रुझानों में बीजेपी के बहुमत मिल गया है. अभी तक 403 सीटों में से 313 सीटों के रुझानों में बीजेपी गठबंधन को 203, सपा गठबंधन को 101, बसपा को 5 और कांग्रेस को चार सीटों पर जीत मिलती दिख रही है.
योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह आगे
योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह बलिया की सदर सीट से आगे चल रहे हैं. इसके साथ ही गाजीपुर की जहूराबाद सीट से पूर्व मंत्री और सुभाषपा अध्यक्ष ओपी राजभर पीछे चल रहे हैं.
सिराथू से दूसरे राउंड में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगे
सिराथू विधानसभा से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दूसरे राउंड की वोटिंग में 500 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की वोटिंग की गिनती में में केशव प्रसाद मौर्य पल्लवी पटेल से पीछे थे.
लखनऊ नॉर्थ सीट से सपा की पूजा शुक्ला आगे, बीजेपी के नीरज वोहरा पीछे
लखनऊ की नॉर्थ विधानसभा सीट से सपा की पूजा शुक्ला आगे चल रही हैं. इस सीट से बीजेपी के नीरज वोहरा पीछे हैं. सपा की तरफ से लखनऊ की नॉर्थ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने वाली पूजा शुक्ला ने सीएम योगी को काला झंडा दिखाया था.
लखीमपुर खीरी की निघासन सीट से बीजेपी आगे
लखीमुपर खीरी की निघासन सीट से बीजेपी के शंशाक वर्मा आगे चल रहे हैं. यह वही सीट है जहां पर तिकुनिया कांड हुआ था. बीजेपी के शंशाक वर्मा 560 वोटों से आगे चल रहे हैं.
सिराथू से पल्लवी पटेल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से आगे
सिराथू विधानसभा से केशव प्रसाद मौर्य से सपा की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल आगे चल रही है. सिराथू से पल्लवी पटेल को सपा ने कुर्मी वोटर्स को देखते हुए उतारा था.
यूपी चुनाव के रुझानों में 120 पर बीजेपी, 85 पर सपा आगे
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 की मतगणना में बीजेपी 120 सीटों पर आगे चल रही हैं. इसके साथ ही 85 सीटों पर अखिलेश यादव की सपा बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं मायावती की बसपा 5 और कांग्रेस 3 व अन्य पार्टी 2 सीटों पर आगे चल रही है.
मथुरा से यूपी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा आगे
उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा सीट से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर सपा ने देवेंद्र अग्रवाल और बसपा ने एसके सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था. इसके साथ ही कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर प्रदीम माथुर हैं.
इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का, वक्त आ गया है अब फैसलों का: अखिलेश
यूपी चुनाव रिजल्ट की मतगणना के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा- इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का. मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!
बीजेपी के पंकज सिंह नोएडा से आगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज से बीजेपी के टिकट पर नोएडा से दोबारा चुनाव लड़े हैं. वह इस सीट पर आगे चल रहे हैं.
जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है: केशव प्रसाद मौर्य
यूपी चुनाव की वोटिंग की गिनती के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते लिखा जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है. सिराथू सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगे चल रहे हैं, उनके सामने सपा ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा था.
गोरखपुर से सीएम योगी आगे, जहूराबाद से राजभर पीछे
गोरखपुर शहर विधानसभा से सीएम योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. इसके साथ ही सपा के सहयोगी दल सुभाषपा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पीछे चल रहे हैं.
यूपी में बीजेपी 100 और सपा 50 सीट पर आगे
उत्तर प्रदेश चुनाव के रिजल्ट को लेकर आ रहे रुझानों के अनुसार बीजेपी 100 सीटों पर आगे चल रही है. इसके साथ ही अखिलेश यादव की सपा 50 सीटों पर है. बीएसपी 3, कांग्रेस 2 और अन्य 2 के खातों में हैं.
यूपी चुनाव रुझानों अखिलेश यादव करहल सीट से आगे
सपा मुखिया अखिलेश यादव करहल सीट से आगे चल रहे हैं. पहली बार विधानसभा से चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव के सामने केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल चुनावी मैदान में हैं.
यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक आगे, अजय लल्लू पीछे
यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक रुझानों में आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पीछे चल रहे हैं. अजय कुमार लल्लू कुशीनगर की तमकुही राज सीट से चुनावी मैदान में थे.
यूपी चुनाव के रुझानों में मायावती की बसपा 2 सीटों पर आगे
उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर आ रहे रझानों में भाजपा 14 सीटों पर आगे है और अखिलेश यादव की सपा 8 सीटों पर आगे है. इसके साथ ही मयावती की बसपा की भी खाता खुल गया है और बसपा दो सीटों पर आगे है.
यूपी चुनाव रिजल्ट के रुझानों में प्रतापगढ़ से कृष्णा पटेल आगे
यूपी चुनाव रिजल्ट को आ रहे रुझानों के अनुसार प्रतापगढ़ सदर सीट से चुनाव लड़ रही अपना दल (के) प्रमुख कृष्णा पटेल आगे चल रही है.
यूपी चुनाव के पहले रुझान में बीजेपी आगे
यूपी चुनाव के पहले रुझान में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी यूपी में दुगनी बढ़त से रुझानों में आगे चल रही है. फिरोजाबाद और शिकोहाबाद में बीजेपी आगे चल रही है.
यूपी चुनाव रिजल्ट के लिए वोटों की गिनती शुरू
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 403 सीटों पर हुए चुनावों के लिए सबसे पहले बैलेट पेपर मतदान की गिनती होगी उसके बाद ईवीएम की गिनती होगी.
पीएम मोदी ने भी छठे और सातवें चरण में किया प्रचार
उत्तर प्रदेश विधानसभा के आखिरी दो चरण छठे और सातवें की वोटिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव प्रचार किया था. पीएम मोदी ने वाराणसी में रहकर पूर्वांचल की जनता को साधने का काम किया और जनसभाएं में भी जनता को संबोधित किया.
स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट फाजिलनगर मुश्किल में
बीजेपी से सपा में गए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट फाजिलनगर भी मुश्किल में नजर आ रही है. माना जा रहा है कि पडरौना से चुनाव लड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य इस बार फाजिलनगर से चुनावी मैदान में थे. वहीं बीजेपी के सुरेंद्र सिंह कुशवाहा स्वामी प्रसाद मौर्या को इस सीट पर टक्कर दे रहे हैं.
कुछ देर में शुरू होगी यूपी चुनाव की वोटों की गिनती
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. यूपी चुनाव के सबसे सटीक आंकड़े देखने के लिए आप भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस साइट पर आप हर सीट की सही जानकारी ले सकते हैं.
अखिलेश यादव ने पहली बार विधानसभा चुनाव में ठोकी है ताल
सपा मुखिया अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव में लड़ रहे हैं. अखिलेश करहल सीट से चुनावी मैदान में हैं और इस सीट पर बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल के चुनावी मैदान में उतारा था. अब देखना ये है कि पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे अखिलेश के लिए इस सीट का कैसा हाल रहेगा.
साल 2017 के चुनाव में बीजेपी गठबंधन को रिकार्ड 325 सीटों पर मिली थी जीत
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी गठबंधन को रिकार्ड 325 सीटों पर जीत मिली थी. इसके साथ ही अकेले बीजेपी को 312 सीटें मिलीं और बाकी सहयोगी दलों की मिली थीं.
यूपी में बीजेपी पू्र्ण बहुमत की सरकार बनाएगी: ब्रजेश पाठक
यूपी विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले उत्तर प्रदेश के मंत्री और भाजपा नेता ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कहा कि यूपी के लोगों ने समाजवादी पार्टी को खारिज कर दिया है.
यूपी चुनाव रिजल्ट से पहले मथुरा में धारा 144 लागू
यूपी चुनाव रिजल्ट से पहले ही मथुरा प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. इसके साथ ही मथुरा में प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कोई भी पार्टी विजय जुलूस नहीं निकालेगी और विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रालोद का कितना रहेगा दमखम
उत्तर प्रदेश चुनाव में पश्चिमी यूपी में किसानों की मसीहा कही जाने वाली राष्ट्रीय लोकदल पार्टी सपा के साथ चुनावी मैदान में थी. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी के लिए काफी प्रचार भी किया है, इतना ही सपा गठबंधन में रालोद को सबसे अधिक सीटें भी मिली हैं. अब देखना ये है कि रालोद सपा के विश्वास को कितना जीत पाएगी.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट दांव पर
यूपी चुनाव में सबसे दिलचस्प मुकाबला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट सिराथू का माना जा रहा है. क्योंकि इस सीट पर सपा ने केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को डिप्टी सीएम के सामने चुनावी मैदान में उतारा है. कहा जा रहा है कि इस सीट पर पेटल समुदाय काफी है और वह बीजेपी से गुस्सा भी हैं.
खुफिया एजेंसी ने मतगणना के दौरान जताई बवाल की आशंका
यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले खफिया एजेंसी अलर्ट और उन्होंने मतगणना के दौरान बवाल की आशंका जताई है. खुफिया एजेंसी की मानें तो मतगणना के समय मुरादाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, संभल, अलीगढ़, बरेली, आजमगढ़, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, जौनपुर, कानपुर समेत अन्य जिले में बवाल हो सकता है. इस रिपोर्ट को देखते हुए इन जिलों के मतगणना स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी है.
CM योगी पहली बार लड़े विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे थे. सीएम योगी गोरखपुर शहर विधानसभा से चुनाव लड़े थे, इस सीट पर कई सालों से बीजेपी का कब्जा रहा है. अब देखना ये है कि सीएम योगी बीजेपी की इस सीट को बरकरार रखेंगे या नहीं. इस सीट पर सीएम योगी के सामने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण भी चुनावी मैदान में थे और इसके अलावा सपा ने इस सीट से योगी के करीबी और बीजेपी ब्राह्मण चेहरा रहे दिवंगत उपेंद्र शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को मैदान में उतारा था.
यूपी चुनाव में बीजेपी और सपा में कड़ा मुकाबला
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कई पार्टियों ने दमखम दिखाए हैं. हालांकि प्रदेश में इस बार साफ दिख रहा है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा गठबंधन और बीजेपी की साफ टक्कर है. हालांकि आज स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सी पार्टी यूपी में सरकार बनाएगी.
एग्जिट पोल में बीजेपी को मिला पूर्ण बहुमत
यूपी चुनाव के अंतिम चरण की मतगणना के बाद अलग अलग चैनलों और एजेंसियों द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोलों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया था. इन एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में फिर से बीजेपी की वापसी हो रही है.
चुनाव आयोग से वोटों की निष्पक्ष गिनती करने के लिए दिया ज्ञापन: नरेश उत्तम पटेल
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आजमगढ़ की घटना पर अपना बयान दिया है. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने आजमगढ़ की घटना के बारे में एक ज्ञापन दिया है और चुनाव आयोग से वोटों की निष्पक्ष गिनती करने और भारत के लोकतंत्र को खराब नहीं होने देने के लिए कहा है.
यूपी में सात चरणों में हुआ था विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान हुआ था. यूपी की 403 सीटों पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान हुआ. जिसमें 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोटिंग हुई थी.
आज 8 बजे से शुरू होगी यूपी चुनाव की मतगणना
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आज गुरुवार 10 मार्च को सुबह आठ बजे से आएंगे. प्रदेश की 403 सीटों पर हुए मतदान के रिजल्ट से साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. यूपी चुनाव रिजल्ट को लेकर बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस दावा ठोक रही हैं कि उनकी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी.
अन्य खबरें
UP Exit Poll: एग्जिट पोल में BJP की यूपी में फिर वापसी, अखिलेश यादव को इतनी सीट
PM Modi Lucknow: मोदी का अखिलेश पर निशाना- पहले की सरकार गरीबों के मकान में अड़ंगा लगाती थी