लाइव ब्लॉग

UP Election Result 2022 Live Update: यूपी में योगी सरकार की वापसी, BJP दफ्तर में जश्न

Ankul Kaushik, Last updated: 10/03/2022 08:00 PM IST
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 रिजल्ट लाइव अपडेट
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 रिजल्ट लाइव अपडेट

लखनऊ. UP Election Result 2022 Live Update:  उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आ गए हैं. यूपी में वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है. योगी आदित्यनाथ फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं अखिलेश यादव की सपा, प्रियंका गांधी की कांग्रेस, मायावती की बसपा समेत अन्य दलों को करारी हार का सामना करना पड़ा है. देखिए यूपी चुनाव रिजल्ट का पल-पल का अपडेट

10/03/2022 08:00 PM IST

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा था होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी: PM

पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में अपने संबोधन के दौरान कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुझसे वादा किया था कि इस बार होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी. हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अपने वादे को पूरा करके दिखाया है. मैं अपने कार्यकर्ताओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करूंगा, जिन्होंने इन चुनावों में कड़ी मेहनत की है.

10/03/2022 07:38 PM IST

चुनाव में 80-20 की राजनीति सफल हो गई : ओवैसी

यूपी चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिंदू-मुस्लिम राजनीति की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में 80-20 की राजनीति सफल हो गई. कुछ पार्टियां कह रही हैं कि ईवीएम में चिप डाली गई है. ईवीएम की कोई गलती नहीं है, लोगों के दिमाग में चिप डाली गई है.  

10/03/2022 06:12 PM IST

सीएम योगी बोले- यूपी की जनता ने जातिवाद, परिवारवाद को नकारा

यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है. बीजेपी दफ्तर में सीएम ने कहा कि जनता ने परिवारवाद और जातिवाद को नकार कर बीजेपी जिताया है. हम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूपी को देश का नंबर एक प्रदेश बनाएंगे. 

10/03/2022 05:58 PM IST

बीजेपी दफ्तर में जश्न, गुलाल से रंगे योगी आदित्यनाथ

लखनऊ स्थित बीजेपी दफ्तर में जश्न मनाया जा रहा है. बीजेपी नेताओं ने योगी आदित्यनाथ को गुलाल से पूरी तरह रंग दिया. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, अपर्णा यादव समेत कई नेता मंच पर मौजूद हैं.

10/03/2022 05:47 PM IST

लखनऊ स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, जश्न का माहौल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित प्रदेश भाजपा दफ्तर पहुंच गए हैं. बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यहां मौजूद हैं. सीएम योगी ने सभी का अभिवादन किया.

10/03/2022 05:25 PM IST

कानपुर में सपा नेता ने किया आत्मदाह का प्रयास, अस्पताल में भर्ती

कानपुर के लोकभगवन के गेट के सामने सपा नेता ने आत्मदाह का प्रयास किया. सपा के कानपुर नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ठाकुर ने खुद पर सैनिटाइजर डालकर आत्मदाह की कोशिश की. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक शरीर 20 फीसदी तक जल गया है. आत्मदाह के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

10/03/2022 05:14 PM IST

बागपत में मतगणना स्थल के पास बवाल, रालोद कार्यकर्ता-पुलिस के बीच भिड़ंत्त

बागपत के बड़ौत सीट से बीजेपी प्रत्याशी केपी मलिक की जीत के बाद काउंटिंग सेंटर के बाहर हंगामा हो गया. रालोद कार्यकर्ताओं ने पथराव कर दिया. पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्च किया. कई पुलिसकर्मी और रालोद कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है.

10/03/2022 04:56 PM IST

करहल से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जीत, केंद्रीय मंत्री बघेल की हार

मैनपुरी की करहल विधानसभा से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की है. करहल सीट से अखिलेश यादव ने करहल सीट से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को हरया है. पहली बार विधानसभा चुनाव में लड़ रहे अखिलेश ने शानदार जीत दर्ज की है.

10/03/2022 04:38 PM IST

तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिला: अपर्णा यादव

यूपी में बीजेपी की जीत पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने अखिलेश की हार पर तंज कसा है. अपर्णा यादव ने कहा कि जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते थे उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है, मेरे विश्वास की प्रचंड जीत हुई है. जिस तरह से योगी जी ने इसे आत्मसात किया मुझे लगता है कि इससे अच्छी सरकार नहीं हो सकती, आज मैं सिर्फ एक ही नारा दूंगी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब के सब हैं भाजपाई.

10/03/2022 04:21 PM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते

गोरखपुर शहर सीट से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. गोरखपुर शहर की सीट पर सालों से भगवा लहरा रहा है और सीएम योगी ने भी इसे बरकरार रखा है. सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव के मैदान में थे.

10/03/2022 04:11 PM IST

थानाभवन से कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा चुनाव हारे

थानाभवन विधानसभा सीट कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा चुनाव हार गए हैं. इस सीट अगर सुरेश राणा जीतते वह जीत की हैट्रिक लगा देते. बता दें कि इस सीट के 40 बूथों पर फिर से वोटिंग कराने के लिए केंद्रीय मंत्री सुरेश राणा ने चुनाव आयोग में याचिका दायर की थी. हालांकि उनकी इस याचिक को खारिज कर दिया गया था.

10/03/2022 04:00 PM IST

मांट से 8 बार के विधायक पंडित श्याम सुंदर हारे

मथुरा की मांट विधानसभा में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेश चौधरी की जीत हुई है और राजेश चौधरी ने 8 बार के बसपा विधायक पंडित श्याम सुंदर को हराया है.

10/03/2022 03:52 PM IST

लखीमपुर की सभी सीटों पर बीजेपी जीती, नहीं हुआ किसान हिंसा का असर !

लखीमपुर खीरी की सभी 8 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. लखीमपुर की 7 सीटों पर मौजूदा विधायक फिर से जीते हैं और एक सीट धौरहरा से नए प्रत्याशी ने भी जीत हासिल की है. इसके साथ ही तिकुनिया कांड की निघासन सीट से शशांक वर्मा ने 44 हजार वोटों से जीत हासिल की है.

10/03/2022 03:41 PM IST

नोएडा से पंकज सिंह ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

नोएडा विधानसभा से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह इतिहास रचते हुए जीत दर्ज की है. पंकज सिंह नोएडा से 1 लाख 79 हजार वोटों से चुनाव जीते हैं और इन्होंने विधानसभा में सबसे अधिक वोटों से जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है. इससे पहले महाराष्ट्र में अजित पवार का एक लाख 65 हजार वोटों से जीतने का रिकॉर्ड था.

10/03/2022 03:35 PM IST

सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य निकले आगे, पल्लवी पटेल पीछे

कौशांबी की सिराथू सीट पर वोटों की गिनती में काफी दिलचस्प मुकबला देखने को मिल रहा है. यहां पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की वापसी हुई है, उन्होंने पल्लवी पटेल को पीछे छोड़ दिया है. सिराथू में 15 वें राउंड में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सपा की पल्लवी पटेल से 916 वोटों से आगे हैं.

10/03/2022 03:17 PM IST

कन्नौज सदर से भाजपा के असीम अरुण जीते

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कन्नौज सदर से भाजपा के असीम अरुण जीते. असीम अरुण से 6163 वोटों से जीत दर्ज की और कन्नौज सदर में असीम अरुण को 1 लाख 20 हजार 219 वोट मिले.

10/03/2022 03:00 PM IST

आगरा की सभी 9 सीटों पर भाजपा की जीत

आगरा की सभी 9 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. आगरा दक्षिण से BJP के योगेंद्र उपाध्याय जीते और फतेहाबाद सीट से BJP प्रत्याशी छोटे लाल, उत्तर से BJP प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एत्मादपुर से बीजेपी प्रत्याशी धर्मपाल सिंह, आगरा ग्रामीण से BJP की बेबीरानी मौर्या, बाह विधानसभा से रानी पक्षालिका, आगरा कैंट से बीजेपी के जीएस धर्मेश, फतेहपुर सिकरी से BJP के चौधरी बाबूलाल और खैरागढ़ से बीजेपी के भगवान सिंह कुशवाहा जीते हैं.

10/03/2022 02:46 PM IST

UP Election Result 2022: BJP की ऐतिहासिक जीत, CM योगी ने तोड़ा नोएडा का मिथक, बनाए कई रिकॉर्ड

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 रिजल्ट के बाद उत्तर प्रदेश में बीजेपी इतिहास रचने जा रही है.  इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे. सीएम योगी ने नोएडा का मिथक भी तोड़ दिया है.

अधिक जानकारी के पढ़ें पूरी खबर

10/03/2022 02:40 PM IST

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण गोरखपुर शहर में चौथे नंबर पर

भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी उम्मीदवार चंद्रशेखर रावण गोरखपुर शहर से 12वें राउंड तक चौथे नंबर पर हैं. इस सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ पहले नंबर और दूसरे नंबर सपा उम्मीदवार सुभावती शुक्ला और फिर तीसरे पर बसपा उम्मीदवार ख्वाजा हैं.

10/03/2022 02:19 PM IST

लखनऊ कैंट से भाजपा प्रत्याशी ब्रजेश पाठक की जीत

यूपी चुनाव में बीजेपी ने फिर से बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं लखनऊ कैंट से भाजपा प्रत्याशी और योगी सरकार में कानून मंत्री रहे ब्रजेश पाठक ने जीत दर्ज की है. लखनऊ कैंट सीट से सपा ने सुरेंद्र सिंह गांधी को चुनावी मैदान में उतारा था.

10/03/2022 02:11 PM IST

यूपी चुनाव मतगणना के रुझानों में 1 सीट पर सिमटी कांग्रेस

यूपी विधानसभा चुनावों के लिए हो रही मतगणना के रुझानों में कांग्रेस पार्टी एक सीट पर समिटती हुई नजर आ रही है. चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार यूपी की 403 सीटों में बीजेपी को 247, अपना दल (एस) को 11, बीएसपी को 2, कांग्रेस को एक, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को 2, निषाद पार्टी को 5, राष्ट्रीय लोकदल को 9, सपा को 122 और सुभासपा को 4 सीटों पर जीतती दिख रही है.

10/03/2022 01:45 PM IST

जहूराबाद विधानसभा सीट से सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर आगे

गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी और सुभाषपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आगे चल रहे हैं. सुभाषपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को आठवें राउंड की वोटिंग तक 28397 वोट मिले. वहीं इनके सामने बीजेपी के कालीचरण को 17948 वोट मिले.

10/03/2022 01:20 PM IST

यूपी चुनाव रुझानों में बीजेपी को 269 सीट, सपा को 124

यूपी चुनाव की 403 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. जिसमें बीजेपी गठबंधन को 269, सपा गठबंधन को 124, बसपा को 4 सीट, कांग्रेस को 3 और अन्य को 3 सीटें मिली हैं.

10/03/2022 01:04 PM IST

महिलाओं को पिछली सरकार में काफी परेशानी थी: हेमा मालिनी

यूपी चुनाव मतगणना के रुझानों के बीच भाजपा नेता हेमा मालिनी ने कहा कि महंगाई आगे पीछे होती रहती है कोई भी सरकार आती है तो. मुद्दा ये है कि महिलाओं को सुरक्षा दे रहें हैं या नहीं, महिलाएं पिछली सरकार में काफी परेशान थी, अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं.

10/03/2022 12:59 PM IST

यूपी चुनाव रिजल्ट पर बीजेपी सांसद रवि किशन बोले, राम राज्य की शुरूआत हो गई है

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतगणना के रुझानों पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सोच लिया कि राम राज्य लाना है और राम राज्य की शुरूआत हो गई है. गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी 40 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

10/03/2022 12:43 PM IST

चुनाव आयोग ने दी जश्न मनाने की अनुमति

भारतीय चुनाव आयोग ने विजय जुलूस और जश्न मनाने से प्रतिबंध हटा लिया है. अब पार्टी कार्यकर्ता जुलूस निकालते हुए जश्न मना सकेंगे.

10/03/2022 12:29 PM IST

कुंडा सीट से रघुराज प्रताप सिंह आगे, सपा पीछे

उत्तर प्रदेश चुनाव के रिजल्ट की मतगणना के रुझानों में जनसत्तादल के रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया कुंडा सीट पर सातवें राउंड की मतगणना में आगे चल रहे हैं. राजा भैया को 23282 और सपा प्रत्याशी गुलशन यादव को 18228 वोट मिले है.

10/03/2022 12:13 PM IST

रामपुर से सपा उम्मीदवार आजम खां आगे

रामपुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार आजम खां आगे चल रहे हैं. रामपुर सीट पर आजम खां के आगे बीजेपी ने आकाश सक्सेना को मैदान में उतारा था. हालांकि आकाश आजम खां से काफी पीछे चल रहे हैं.

10/03/2022 12:08 PM IST

वाराणसी की सभी सीटों पर बीजेपी पर आगे

वाराणसी की सभी सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं सुभाषपा अध्यक्ष ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर वाराणसी की शिवपुर सीट से पीछे चल रहे हैं.

10/03/2022 12:01 PM IST

मथुरा की पांचो सीटें पर बीजेपी आगे

मथुरा की पांचों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही हैं. इस बार भी मथुरा की जनता ने सीएम योगी आदित्यानाथ को पहले की तरह ही आशीर्वाद दिया है.

10/03/2022 11:49 AM IST

सादाबाद से पूर्व मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार रामवीर उपाध्याय पीछे

हाथरस की सादाबाद विधानसभा सीट से बसपा सरकार में मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय इस बार बीजेपी के टिकट से मैदान में हैं. इस समय वह रालोद के प्रदीप सिंह से पीछे चल रहे हैं.

10/03/2022 11:38 AM IST

सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य 10 हजार वोटों से पीछे

बीजेपी छोड़ सपा का दामन थामने वाले योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर सीट से 10 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. फाजिलनगर सीट से बीजेपी के सुरेंद्र कुमार कुशवाहा आगे चल रहे हैं.

10/03/2022 11:29 AM IST

डिप्टी सीएम केशव मौर्य फिर पीछे, सपा की पल्लवी पटेल आगे

सिराथू विधानसभा से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य फिर पीछे हो गए हैं. सपा की पल्लवी पटेल आगे चल रही हैं. दूसरे राउंड की मतगणना में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को 6710 वोट और बीजेपी उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य को 6345 वोट मिले हैं.

10/03/2022 11:23 AM IST

यूपी चुनाव के रुझानों में 267 के साथ बीजेपी गठबंधन

यूपी चुनाव की मतगणना को लेकर 403 सीटों के रुझान आ गए हैं. जिसमें से 267 सीट बीजेपी गठबंधन, सपा गठबंधन 125, बसपा 4 और कांग्रेस 4 और अन्य को 3 सीट मिल रही हैं.

10/03/2022 11:17 AM IST

कैराना से सपा के नाहिद हसन आगे, बीजेपी पीछे

कैराना विधानसभा से सपा के नाहिद हसन आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी की मृंगका सिंह इस सीट पर पीछे हैं. तीसरे राउंड की मतगणना में नाहिद हसन को 13486 वोट मिले हैं और बीजेपी की मृंगका सिंह को 12515 वोट मिले.

10/03/2022 11:05 AM IST

मथुरा से श्रीकांत शर्मा आगे, मांट सीट से श्याम सुदंर पीछे

मथुरा सीट से योगी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा आगे चल रहे हैं. इसके साथ ही मथुरा की मांट विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री और दिग्गज राजनेता श्याम सुंदर शर्मा पीछे चल रहे हैं.

10/03/2022 10:50 AM IST

कानपुर की 10 सीटों में से भाजपा 6 सीटों पर आगे, दो पर सपा

कानपुर की 10 सीटों के रुझान में बीजेपी 6 सीटों पर, अपना दल एक सीट, दो पर सपा, एक पर कांग्रेस आगे चल रही हैं. जिसमें किदवई नगर से कांग्रेस अजय कपूर, गोविंद नगर से भाजपा के सुरेन्द्र मैथानी, आर्य नगर से भाजपा के सुरेश अवस्थी, सीसामऊ से सपा के इरफान सोलंकी, बिठूर से भाजपा अभिजीत सांगा, बिल्हौर से भाजपा के राहुल बच्चा, कल्याणपुर से सपा के सतीश निगम, महाराजपुर से भाजपा के सतीश महाना, घाटमपुर से अपना दल के सरोज कूरील, कानपुर कैंट से भाजपा के रघुनंदन भदौरिया आगे हैं.

10/03/2022 10:43 AM IST

बुन्देलखंड और सेंट्रल यूपी की हॉट सीट का ये है हाल

कानपुरः महाराजपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी मंत्री सतीश महाना आगे. 

चित्रकूट : सदर सीट से भाजपा उम्मीदवार मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय आगे. 

कानपुर देहात: सिकंदरा सीट से भाजपा उम्मीदवार मंत्री अजीत पाल आगे. 

कन्नौज सदर : सपा से अनिल दोहरे आगे, भाजपा प्रत्याशी पूर्व आईपीएस असीम अरुण पीछे चल रहे हैं. 

झांसीः सदर सीट से भाजपा के रवि शर्मा काफी आगे चल रहे हैं.

हरदोईः सदर सीट से भाजपा के नितिन अग्रवाल आगे चल रहे हैं. 

10/03/2022 10:39 AM IST

स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी पीछे

यूपी चुनाव रिजल्ट के रुझानों में योगी सरकार से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए तीनों नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी लगातार पीछे चल रहे हैं. ये तीनों नेता यूपी चुनाव से पहले बीजेपी का दामन छोड़ सपा में शामिल हुए थे.

10/03/2022 10:35 AM IST

बीजेपी ने 243 सीट पर बनाई बढ़त, सपा 111 पर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. रुझानों में बीजेपी गठबंधन को 243 सीटें, सपा गठबंधन को 111, बसपा को 5 और कांग्रेस को 6 सीट मिल रही हैं.

10/03/2022 10:19 AM IST

चुनाव आयोग के अनुसार रुझानों में बीजेपी को 164 सीट

यूपी चुनाव रिजल्ट को लेकर चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में भाजपा 164, समाजवादी पार्टी 76 सीट, अपना दल-9, बसपा 4, कांग्रेस 4, जदयू 1, रालोद 6 सीटों पर आगे हैं.

10/03/2022 10:04 AM IST

मऊ सदर से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास पीछे

मऊ सदर सीट से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पीछे चल रहे हैं. सपा गठबंधन के प्रत्याशी अब्बास अंसारी के सामने बीजेपी से अशोक सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.

10/03/2022 09:48 AM IST

यूपी चुनाव मतगणना रुझानों में बीजेपी को बहुमत

यूपी चुनाव मतगणना रुझानों में बीजेपी के बहुमत मिल गया है. अभी तक 403 सीटों में से 313 सीटों के रुझानों में बीजेपी गठबंधन को 203, सपा गठबंधन को 101, बसपा को 5 और कांग्रेस को चार सीटों पर जीत मिलती दिख रही है.

10/03/2022 09:36 AM IST

योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह आगे

योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह बलिया की सदर सीट से आगे चल रहे हैं. इसके साथ ही गाजीपुर की जहूराबाद सीट से पूर्व मंत्री और सुभाषपा अध्यक्ष ओपी राजभर पीछे चल रहे हैं.

10/03/2022 09:30 AM IST

सिराथू से दूसरे राउंड में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगे

सिराथू विधानसभा से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दूसरे राउंड की वोटिंग में 500 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की वोटिंग की गिनती में में केशव प्रसाद मौर्य पल्लवी पटेल से पीछे थे.

10/03/2022 09:28 AM IST

लखनऊ नॉर्थ सीट से सपा की पूजा शुक्ला आगे, बीजेपी के नीरज वोहरा पीछे

लखनऊ की नॉर्थ विधानसभा सीट से सपा की पूजा शुक्ला आगे चल रही हैं. इस सीट से बीजेपी के नीरज वोहरा पीछे हैं. सपा की तरफ से लखनऊ की नॉर्थ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने वाली पूजा शुक्ला ने सीएम योगी को काला झंडा दिखाया था.

10/03/2022 09:22 AM IST

लखीमपुर खीरी की निघासन सीट से बीजेपी आगे

लखीमुपर खीरी की निघासन सीट से बीजेपी के शंशाक वर्मा आगे चल रहे हैं. यह वही सीट है जहां पर तिकुनिया कांड हुआ था. बीजेपी के शंशाक वर्मा 560 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10/03/2022 09:13 AM IST

सिराथू से पल्लवी पटेल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से आगे

सिराथू विधानसभा से केशव प्रसाद मौर्य से सपा की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल आगे चल रही है. सिराथू से पल्लवी पटेल को सपा ने कुर्मी वोटर्स को देखते हुए उतारा था.

10/03/2022 09:04 AM IST

यूपी चुनाव के रुझानों में 120 पर बीजेपी, 85 पर सपा आगे

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 की मतगणना में बीजेपी 120 सीटों पर आगे चल रही हैं. इसके साथ ही 85 सीटों पर अखिलेश यादव की सपा बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं मायावती की बसपा 5 और कांग्रेस 3 व अन्य पार्टी 2 सीटों पर आगे चल रही है.

10/03/2022 08:55 AM IST

मथुरा से यूपी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा आगे

उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा सीट से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर सपा ने देवेंद्र अग्रवाल और बसपा ने एसके सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था. इसके साथ ही कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर प्रदीम माथुर हैं.

10/03/2022 08:46 AM IST

इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का, वक्त आ गया है अब फैसलों का: अखिलेश

यूपी चुनाव रिजल्ट की मतगणना के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा- इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का. मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!

10/03/2022 08:44 AM IST

बीजेपी के पंकज सिंह नोएडा से आगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज से बीजेपी के टिकट पर नोएडा से दोबारा चुनाव लड़े हैं. वह इस सीट पर आगे चल रहे हैं.

10/03/2022 08:34 AM IST

जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है: केशव प्रसाद मौर्य

यूपी चुनाव की वोटिंग की गिनती के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते लिखा जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है. सिराथू सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगे चल रहे हैं, उनके सामने सपा ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा था.

10/03/2022 08:32 AM IST

गोरखपुर से सीएम योगी आगे, जहूराबाद से राजभर पीछे

गोरखपुर शहर विधानसभा से सीएम योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. इसके साथ ही सपा के सहयोगी दल सुभाषपा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पीछे चल रहे हैं. 

10/03/2022 08:28 AM IST

यूपी में बीजेपी 100 और सपा 50 सीट पर आगे

उत्तर प्रदेश चुनाव के रिजल्ट को लेकर आ रहे रुझानों के अनुसार बीजेपी 100 सीटों पर आगे चल रही है. इसके साथ ही अखिलेश यादव की सपा 50 सीटों पर है. बीएसपी 3, कांग्रेस 2 और अन्य 2 के खातों में हैं. 

10/03/2022 08:25 AM IST

यूपी चुनाव रुझानों अखिलेश यादव करहल सीट से आगे

सपा मुखिया अखिलेश यादव करहल सीट से आगे चल रहे हैं. पहली बार विधानसभा  से चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव के सामने केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल चुनावी मैदान में हैं.

10/03/2022 08:21 AM IST

यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक आगे, अजय लल्लू पीछे

यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक रुझानों में आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पीछे चल रहे हैं. अजय कुमार लल्लू कुशीनगर की तमकुही राज सीट से चुनावी मैदान में थे.

10/03/2022 08:15 AM IST

यूपी चुनाव के रुझानों में मायावती की बसपा 2 सीटों पर आगे 

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर आ रहे रझानों में भाजपा 14 सीटों पर आगे है और अखिलेश यादव की सपा 8 सीटों पर आगे है. इसके साथ ही मयावती की बसपा की भी खाता खुल गया है और बसपा दो सीटों पर आगे है.

10/03/2022 08:11 AM IST

यूपी चुनाव रिजल्ट के रुझानों में प्रतापगढ़ से कृष्णा पटेल आगे

यूपी चुनाव रिजल्ट को आ रहे रुझानों के अनुसार प्रतापगढ़ सदर सीट से चुनाव लड़ रही अपना दल (के) प्रमुख कृष्णा पटेल आगे चल रही है.

10/03/2022 08:07 AM IST

यूपी चुनाव के पहले रुझान में बीजेपी आगे

यूपी चुनाव के पहले रुझान में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी यूपी में दुगनी बढ़त से रुझानों में आगे चल रही है.  फिरोजाबाद और शिकोहाबाद में बीजेपी आगे चल रही है.

10/03/2022 08:02 AM IST

यूपी चुनाव रिजल्ट के लिए वोटों की गिनती शुरू

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 403 सीटों पर हुए चुनावों के लिए सबसे पहले बैलेट पेपर मतदान की गिनती होगी उसके बाद ईवीएम की गिनती होगी.

10/03/2022 07:58 AM IST

पीएम मोदी ने भी छठे और सातवें चरण में किया प्रचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा के आखिरी दो चरण छठे और सातवें की वोटिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव प्रचार किया था. पीएम मोदी ने वाराणसी में रहकर पूर्वांचल की जनता को साधने का काम किया और जनसभाएं में भी जनता को संबोधित किया.

10/03/2022 07:51 AM IST

स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट फाजिलनगर मुश्किल में

बीजेपी से सपा में गए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट फाजिलनगर भी मुश्किल में नजर आ रही है. माना जा रहा है कि पडरौना से चुनाव लड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य इस बार फाजिलनगर से चुनावी मैदान में थे. वहीं बीजेपी के सुरेंद्र सिंह कुशवाहा स्वामी प्रसाद मौर्या को इस सीट पर टक्कर दे रहे हैं.

10/03/2022 07:41 AM IST

कुछ देर में शुरू होगी यूपी चुनाव की वोटों की गिनती

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. यूपी चुनाव के सबसे सटीक आंकड़े देखने के लिए आप भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस साइट पर आप हर सीट की सही जानकारी ले सकते हैं.

10/03/2022 07:32 AM IST

अखिलेश यादव ने पहली बार विधानसभा चुनाव में ठोकी है ताल

सपा मुखिया अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव में लड़ रहे हैं. अखिलेश करहल सीट से चुनावी मैदान में हैं और इस सीट पर बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल के चुनावी मैदान में उतारा था. अब देखना ये है कि पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे अखिलेश के लिए इस सीट का कैसा हाल रहेगा.

10/03/2022 07:21 AM IST

साल 2017 के चुनाव में बीजेपी गठबंधन को रिकार्ड 325 सीटों पर मिली थी जीत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी गठबंधन को रिकार्ड 325 सीटों पर जीत मिली थी. इसके साथ ही अकेले बीजेपी को 312 सीटें मिलीं और बाकी सहयोगी दलों की मिली थीं.

10/03/2022 07:09 AM IST

यूपी में बीजेपी पू्र्ण बहुमत की सरकार बनाएगी: ब्रजेश पाठक

यूपी विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले उत्तर प्रदेश के मंत्री और भाजपा नेता ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कहा कि यूपी के लोगों ने समाजवादी पार्टी को खारिज कर दिया है.

10/03/2022 07:01 AM IST

यूपी चुनाव रिजल्ट से पहले मथुरा में धारा 144 लागू

यूपी चुनाव रिजल्ट से पहले ही मथुरा प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. इसके साथ ही मथुरा में प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कोई भी पार्टी विजय जुलूस नहीं निकालेगी और विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई है.

10/03/2022 06:51 AM IST

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रालोद का कितना रहेगा दमखम

उत्तर प्रदेश चुनाव में पश्चिमी यूपी में किसानों की मसीहा कही जाने वाली राष्ट्रीय लोकदल पार्टी सपा के साथ चुनावी मैदान में थी. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी के लिए काफी प्रचार भी किया है, इतना ही सपा गठबंधन में रालोद को सबसे अधिक सीटें भी मिली हैं. अब देखना ये है कि रालोद सपा के विश्वास को कितना जीत पाएगी.

10/03/2022 06:44 AM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट दांव पर 

यूपी चुनाव में सबसे दिलचस्प मुकाबला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट सिराथू का माना जा रहा है. क्योंकि इस सीट पर सपा ने केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को डिप्टी सीएम के सामने चुनावी मैदान में उतारा है. कहा जा रहा है कि इस सीट पर पेटल समुदाय काफी है और वह बीजेपी से गुस्सा भी हैं.

10/03/2022 06:32 AM IST

खुफिया एजेंसी ने मतगणना के दौरान जताई बवाल की आशंका

यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले खफिया एजेंसी अलर्ट और उन्होंने मतगणना के दौरान बवाल की आशंका जताई है. खुफिया एजेंसी की मानें तो मतगणना के समय मुरादाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, संभल, अलीगढ़, बरेली, आजमगढ़, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, जौनपुर, कानपुर समेत अन्य जिले में बवाल हो सकता है. इस रिपोर्ट को देखते हुए इन जिलों के मतगणना स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

10/03/2022 06:24 AM IST

CM योगी पहली बार लड़े विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे थे. सीएम योगी गोरखपुर शहर विधानसभा से चुनाव लड़े थे, इस सीट पर कई सालों से बीजेपी का कब्जा रहा है. अब देखना ये है कि सीएम योगी बीजेपी की इस सीट को बरकरार रखेंगे या नहीं. इस सीट पर सीएम योगी के सामने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण भी चुनावी मैदान में थे और इसके अलावा सपा ने इस सीट से योगी के करीबी और बीजेपी ब्राह्मण चेहरा रहे दिवंगत उपेंद्र शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को मैदान में उतारा था.

10/03/2022 06:17 AM IST

यूपी चुनाव में बीजेपी और सपा में कड़ा मुकाबला 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कई पार्टियों ने दमखम दिखाए हैं. हालांकि प्रदेश में इस बार साफ दिख रहा है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा गठबंधन और बीजेपी की साफ टक्कर है. हालांकि आज स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सी पार्टी यूपी में सरकार बनाएगी.

10/03/2022 06:00 AM IST

एग्जिट पोल में बीजेपी को मिला पूर्ण बहुमत

यूपी चुनाव के अंतिम चरण की मतगणना के बाद अलग अलग चैनलों और एजेंसियों द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोलों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया था. इन एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में फिर से बीजेपी की वापसी हो रही है.

10/03/2022 05:47 AM IST

चुनाव आयोग से वोटों की निष्पक्ष गिनती करने के लिए दिया ज्ञापन: नरेश उत्तम पटेल

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आजमगढ़ की घटना पर अपना बयान दिया है. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने आजमगढ़ की घटना के बारे में एक ज्ञापन दिया है और चुनाव आयोग से वोटों की निष्पक्ष गिनती करने और भारत के लोकतंत्र को खराब नहीं होने देने के लिए कहा है.

10/03/2022 05:34 AM IST

यूपी में सात चरणों में हुआ था विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान हुआ था. यूपी की 403 सीटों पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान हुआ. जिसमें 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोटिंग हुई थी.

10/03/2022 05:28 AM IST

आज 8 बजे से शुरू होगी यूपी चुनाव की मतगणना

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आज गुरुवार 10 मार्च को सुबह आठ बजे से आएंगे. प्रदेश की 403 सीटों पर हुए मतदान के रिजल्ट से साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. यूपी चुनाव रिजल्ट को लेकर बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस दावा ठोक रही हैं कि उनकी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी.

अन्य खबरें