UP Election Result 2022: BJP की ऐतिहासिक जीत, CM योगी ने तोड़ा नोएडा का मिथक, बनाए कई रिकॉर्ड
- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बड़ी जीत हासिल करके बीजेपी और योगी आदित्यनाथ कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. दोबारा सत्ता में काबिज होकर सीएम योगी ने नोएडा का मिथक भी तोड़ दिया है.

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 रिजल्ट के बाद उत्तर प्रदेश में बीजेपी इतिहास रचने जा रही है. योगी आदित्यनाथ यूपी के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बनेंगे, जो पांच साल का कार्यकाल करने के बाद दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे. सीएम योगी ने नोएडा का मिथक भी तोड़ दिया है. योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्यमंत्री कई बार नोएडा गए और अब फिर से सीएम बनने जा रहे हैं. साथ ही 37 साल में पहली बार यूपी में कोई पार्टी लगातार दोबारा सत्ता में आ रही है. आखिरी बार 1985 में कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की थी, उसके बाद कोई भी राजनीतिक दल यूपी में लगातार बहुमत नहीं हासिल कर सका.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी भारी बहुमत से जीतने जा रही है. इसके साथ योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार यूपी की सत्ता पर काबिज होंगे. इस जीत के साथ सीएम योगी ने कई रिकॉर्ड बनाए और मिथक तोड़े हैं. यह बीजेपी की ऐतिहासिक जीत मानी जा रही है.
सीएम योगी ने बनाया रिकॉर्ड
योगी आदित्यनाथ यूपी के पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे, जो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सीएम की कुर्सी संभालने जा रहे हैं. आजादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है. हालांकि, उत्तर प्रदेश में कई ऐसे मुख्यमंत्री रहे, जिन्होंने दोबारा सत्ता की कुर्सी संभाली. मगर उनमें से कोई भी 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया.
संपूर्णानंद, चंद्रभानू गुप्ता और हेमवंती नंदन बहुगुणा, ये ऐसे नाम हैं जिन्होंने सत्ता में वापसी की. मगर इनमें से किसी का पहला कार्यकाल एक साल तो किसी का दो साल रहा. सीएम योगी पहले नेता हैं जो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सीएम बनने जा रहे हैं.
यूपी में योगी की जीत के 5 कारण
नोएडा जाने वाला नहीं बनता था दोबारा सीएम, योगी ने मिथक तोड़ा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा का मिथक भी तोड़ दिया है. सियासी गलियारे में माना जाता है कि जो नेता यूपी का मुख्यमंत्री रहते हुए नोएडा का दौरा करता है, वो दोबारा सीएम नहीं बनता है. मगर योगी आदित्यनाथ बतौर सीएम रहते कई बार नोएडा गए. अब वे दोबारा यूपी की सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं.
ना ब्राह्मण बरसे, ना किसान ने खाट खड़ी की, मोदी-शाह-योगी ने लगाई बीजेपी की नैया पार
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, 37 साल बाद कोई पार्टी दोबारा सत्ता में आ रही
योगी आदित्यनाथ के साथ ही यूपी में बीजेपी ने भी रिकॉर्ड तोड़ा है. 37 साल बाद कोई राजनीतिक दल लगातार दूसरी बार यूपी में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है. इससे पहले 1985 में आखिरी बार कांग्रेस दोबारा सत्ता में आई थी. उसके बाद कोई भी पार्टी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से सत्ता पर काबिज नहीं हो सकी.
अन्य खबरें
ना ब्राह्मण बरसे, ना किसान ने खाट खड़ी की, मोदी-शाह-योगी ने लगाई बीजेपी की नैया पार
UP election: BJP के आगे सपा की साइकिल की निकली हवा, जानें अखिलेश की हार के 5 कारण
UP Elections 2022: यूपी में फिर आएगी BJP तो योगी सरकार की जीत के होंगे ये पांच बड़े कारण
मायावती के ढीले प्रचार से बसपा का वोट बीजेपी में, योगी को दूसरी पार्टी का फायदा