यूपी चुनाव नतीजे से पहले बोले अखिलेश- लोकतंत्र का आखिरी चुनाव, फिर क्रांति करनी होगी

Jayesh Jetawat, Last updated: Tue, 8th Mar 2022, 8:38 PM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के रिजल्ट से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने काउंटिंग पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है, इसके बाद आजादी की लड़ाई जैसी क्रांति होगी. 
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों से ठीक पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि ये लोकतंत्र का उनका आखिरी चुनाव है, अब बदलाव के लिए क्रांति करनी होगी. अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव की काउंटिंग में गड़बड़ी के आरोप लगाए और एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत के अनुमान को इसी साजिश का हिस्सा बताया.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार शाम मीडिया से बातचीत में चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है. इसके बाद जिस तरीके से आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी, उसी तरह से क्रांति करनी पड़ेगी. अखिलेश यादव ने युवाओं से ईवीएम की निगरानी करने की अपील की.

यूपी चुनाव नतीजे से पहले बोले अखिलेश- तीन दिन लोकतंत्र के प्रहरी बनकर EVM को बचाएं

अखिलेश ने बीजेपी पर मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वह दिन रात ईवीएम की निगरानी करें. लोकतंत्र को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे. जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएंगे. उन्होंने कहा कि लखनऊ से बड़े अफसर काउंटिंग के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. डीएम को कोई हैसियत नहीं है. मुख्य सचिव या कोई बड़ा अधिकारी फोन करेगा और वे गड़बड़ कर देंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि बरेली और वाराणसी समेत कई जगह ईवीएम पकड़ी गई हैं. ये लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. सपा कार्यकर्ता काउंटिंग स्थल पर नजर रखें. जिलों में फोन करके मतगणना धीरे करने के लिए कहा जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें