UP Election Result: लखनऊ में 10 मार्च को रहेगा रूट डायवर्जन, ये मार्ग रहेंगे बंद

Naveen Kumar, Last updated: Wed, 9th Mar 2022, 2:19 PM IST
  • यूपी चुनाव परिणाम 2022 के लिए 10 मार्च यानी गुरुवार को मतगणना होगी. यूपी चुनाव काउंटिंग को देखते हुए कई मार्गों का रूट बदला गया है. लखनऊ में रमाबाई रैली स्थल पर वाहन वैकल्पिक मार्ग से जा सकेंगे.
लखनऊ में 10 मार्च को रहेगा रूट डायवर्जन

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातों चरण के मतदान संपन्न हो गए हैं. अब 10 मार्च यानी गुरुवार को यूपी चुनाव के तहत मतगणना होगी. चुनाव आयोग से लेकर स्थानीय प्रशासन तक मतगणना को लेकर सभी तैयारियां कर ली हैं. प्रमुख दलों से लेकर आम जनता तक 10 मार्च को आने वाले यूपी चुनाव के परिणामों पर टिकी हुई हैं. 10 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी. 

यूपी चुनाव काउंटिंग के दौरान कई मार्गों का रूट बदला गया है. ऐसे में अगर आप 10 मार्च को घर से बाहर निकलने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. राजधानी लखनऊ में गुरुवार को वोटों ​की गिनती के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. रमाबाई रैली स्थल पर गुरुवार को वाहन वैकल्पिक मार्ग से जा सकेंगे. डायवर्जन सुबह 5 बजे से मतगणना समाप्ति तक लागू रहेगी. डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने मंगलवार को बताया कि यूपी चुनाव के तहत गुरुवार को मतगणना होगी. सुरक्षा कारणों के चलते रमाबाई रैली स्थल के पास यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जो इस प्रकार है.

UP Election Result 2022: यहां देखें यूपी विधानसभा चुनाव का परिणाम, जानें प्रोसेस

इधर नहीं जा सकेंगे

कानपुर रोड से आने वाले वाहन अमौसी एयरपोर्ट, शहीदपथ की ओर

बुद्धेश्वर चौराहे से आने वाले वाहन बाराबिरवा चौराहा, अमौसी एयरपोर्ट को

रायबरेली रोड से आने वाले भारी वाहन, रोडवेज बसों को छोड़कर मोहनलालगंज कस्बा तिराहा से पीजीआइ उतरेटिया पुल की ओर

सुलतानपुर रोड से आने वाले वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीदपथ पुल की ओर

कमता शहीदपथ तिराहे से अहिमामऊ शहीदपथ की ओर

इधर जा सकेंगे

मोहनलालगंज, गोसाईगंज, कटी बगिया, मोहान रोड के रास्ते

तिकोनिया तिराहा बुद्धेश्वर से मोहान रोड से कटी बगिया के रास्ते

गोसाईगंज, जुनाबगंज, बनी के रास्ते

हैदरगढ़, बाराबंकी अथवा मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया के रास्ते

सुषमा हास्पिटल से पालीटेक्निक चौराहा, मटियारी, इंदिरानगर पुल, बाराबंकी के रास्ते

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें