UP Election Result: ओवैसी ने कहा- EVM की गलती नहीं लोगों के दिमाग में डाली गई चिप, AIMIM का मिशन 2027
- AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सपा की ओर से उठाए जा रहे ईवीएम के मुद्दे को खारिज किया और बताया कि''सभी राजनीतिक दल अपनी हार को छिपाने के लिए ईवीएम का मुद्दा उठाना चाहते हैं. ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है, लोगों के दिमाग में ही चिप है. यह सफलता है, हालांकि यह 80:20 है.' ओवैसी ने 2027 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जाहिर करते हुए कल से ही जुटने का ऐलान किया.

लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत को जनता के आदेश के रूप में स्वीकार किया है. उन्होंने जनता के फैसले का सम्मान करते हुए ईवीएम में धांधली के आरोपों को भी नकारा है. जबकि उन्होंने बताया कि लोगों के दिमाग में ही एक खास चिप है. साथ ही ओवैसी ने अपनी पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर कहा- उम्मीद क अनुसार रिजल्ट नहीं मिला है.
ओवैसी एएनआई से बातचीत में बताया कि जनता ने बीजेपी को सत्ता देने का फैसला किया है. वहीं उन्होंने बताया कि लोगों के फैसले का स्वागत करता हूं. एआईएमआईएम के राज्य प्रमुख, कार्यकर्ताओं, सदस्यों और प्रदेश की जनता का आभार जताता हूं जिन्होंने हमें वोट दिया. हमने काफी प्रयास की. हालांकि रिजल्ट हमारी उम्मीदों के अनुसार नहीं आए. हम दोबारा कड़ी मेहनत करेंगे.'
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सपा की ओर से उठाए जा रहे ईवीएम के मुद्दे को खारिज किया और बताया कि''सभी राजनीतिक दल अपनी हार को छिपाने के लिए ईवीएम का मुद्दा उठाना चाहते हैं. ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है, लोगों के दिमाग में ही चिप है. यह सफलता है, हालांकि यह 80:20 है.' ओवैसी ने 2027 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जाहिर करते हुए कल से ही जुटने का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि हम कल से दोबारा काम करना शुरू करेंगे और उम्मीद है कि अगली बार बेहतर करेंगे.
अन्य खबरें
योगी के जीतते ही यूपी छोड़ने की तैयारी में शायर मुनव्वर राणा, इस शहर में होंगे शिफ्ट
प्रियंका की लड़की हूं, लड़ सकती हूं से यूपी में बसपा से बड़ी पार्टी बनने जा रही है कांग्रेस