UP: मायावती का 'मिशन 2024' प्लान, भाई आनंद व भतीजे आकाश को सौंपी अहम जिम्मेदारी

Naveen Kumar, Last updated: Wed, 9th Mar 2022, 9:33 AM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने मिशन 2024 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नए सिरे से जिम्मेदारियां तय की हैं. मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार और भतीजे आकाश आनंद को अहम जिम्मेदारी सौंपी हैं.
मायावती का 'मिशन 2024' प्लान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम 10 मार्च को आएंगे. इस वक्त सभी की नजरें यूपी चुनाव के परिणामों पर टिकी हैं. लेकिन, इन सबके बीच बहुजन समाज पार्टी ने मिशन 2024 की तैयारियों पर फोकस कर लिया है. बसपा की अध्यक्ष मायावती ने मिशन 2024 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नए सिरे से जिम्मेदारियां तय कर दी हैं. इस कड़ी में मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार और भतीजे आकाश आनंद को अहम जिम्मेदारी सौंपी हैं. अब राष्ट्रीय स्तर पर केवल आकाश आनंद ही कोआर्डिनेटर के तौर पर काम करेंगे. रामजी गौतम को अब इस पद से मुक्त कर दिया है. इसके अलावा राष्ट्रीय महासचिव की संख्या भी अब 5 से 6 हो गई है.

लखनऊ में दो दिवसीय राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक में बसपा सुप्रीमो ने लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पार्टी में नये सिरे से जिम्मेदारियां तय की हैं. मायावती ने देश के सभी राज्यों को 7 सेक्टरों में विभाजन किया है. सभी सेक्टरों के प्रभारी भी अलग अलग नियुक्त किए गए हैं. प्रभारी मायावती से सीधे जुड़े रहेंगे और अपने सेक्टर की रिपोर्ट सौंपेंगे. रामजी गौतम, सांसद अशोक सिद्धार्थ, धर्मवीर अशोक, रणधीर सिंह बेनीवाल, दिनेश चंद्रा, सुबोध कुमार और लालजी मेधंकर को राज्यों का प्रभारी बनाया गया है. अशोक सिद्धार्थ को हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली राज्य की जिम्मेदारी दी गई है. 

तकरारः EVM पर सपा और भाजपा में ठनी, निर्वांचन आयोग ने कहा- सभी ईवीएम सुरक्षित

राष्ट्रीय स्तर पर भतीजे आकाश आनंद समन्वय करेंगे, जो राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं को देखने के साथ निर्देश देने का काम करेंगे. गौरतलब है कि बसपा के अधिकतर पुराने नेता जैसे रामअचल राजभर, लालजी वर्मा, आरएस कुशवाहा समेत अन्य पार्टी छोड़कर चले गए या फिर उन्हें निकाल दिया गया. यही वजह है कि बसपा को राष्ट्रीय स्तर पर नए सिरे से टीम बनाने की जरूरत आन पड़ी.

बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी

मायावती राष्ट्रीय अध्यक्ष

आकाश आनंद राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर

आनंद कुमार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

सतीश चंद्र मिश्र राष्ट्रीय महासचिव

अशोक सिद्धार्थ राष्ट्रीय महासचिव

आरए मित्तल राष्ट्रीय महासचिव

मेवालाल गौतम राष्ट्रीय महासचिव

आर सिरधर राष्ट्रीय महासचिव

मुनकाद अली राष्ट्रीय महासचिव

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें