UP Election Result 2022: यहां देखें यूपी विधानसभा चुनाव का परिणाम, जानें प्रोसेस
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 परिणाम 10 मार्च यानी गुरुवार को आने वाला है. यूपी चुनाव 2022 के नतीजे देखने के लिए इलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपने-अपने क्षेत्र का चुनाव परिणाम देख सकते हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातों चरण के मतदान समाप्त हो चुके हैं. अब 10 मार्च यानी गुरुवार को यूपी चुनाव का जनादेश आने वाला है. चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. प्रमुख दलों से लेकर आम जनता तक 10 मार्च को आने वाले यूपी चुनाव के परिणामों पर टिकी हुई हैं. 10 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की काउंटिंग शुरू होगी. इसके बाद ईवीएम खोले जाएंगे. इसके बाद सीटों के रुझान आने शुरू होंगे. फिर कुछ समय बाद ये रुझान नतीजों में बदलने शुरू होंगे.
सभी लोगों में राज्यों के चुनाव नतीजे जानने की उत्सुकता बनी हुई है. ऐसे में आप भी यूपी विधानसभा चुनाव का परिणाम घर बैठे अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं. बता दें कि चुनाव आयोग ने आम जनता के लिए यह सुविधा उपलब्ध करा रखी है. यूपी चुनाव 2022 के नतीजे देखने के लिए आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपने-अपने क्षेत्र का चुनाव परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए आपको इलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर जाकर लॉग इन करना होगा.
UP Election 2022: मतगणना से पहले सपा ने नियुक्त किए प्रभारी, पूर्व सांसद MLA MLC करेंगे निगरानी
इसके अलावा आप चुनाव आयोग के मोबाइल एप को भी डाउनलोड कर सकते हैं. मोबाइल ऐप पर भी आपको उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे देखने को मिल जाएंगे. गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण समाप्त हो चुका है. 10 मार्च को वोटों की गिनती होनी है. सुबह 8 बजे से वोटों की काउंटिंग शुरू हो जाएगी. इसके बाद रुझान आने शुरू होंगे. दोपहर 12 बजे बाद तक चुनाव परिणाम की तस्वीर साफ होने लगेगी. एक बजे बाद साफ होने लगेगा कि आखिर किसकी सरकार बनने जा रही है.
अन्य खबरें
UP Election 2022 के रिजल्ट आने से पहले इस गांव में लगी अजीबोगरीब शर्त, हुआ वायरल
IPL से पहले Lucknow Super Giants को मांगनी पड़ी माफी, इस कारण घिरी विवादों में
बिना आधार प्रमाणीकरण के रुकेगी 54 लाख वृद्धजनों की पेंशन, पेंशनधारक जल्द करें लिंक