UP Elections 2022: यूपी में फिर आएगी BJP तो योगी सरकार की जीत के होंगे ये पांच बड़े कारण

Somya Sri, Last updated: Thu, 10th Mar 2022, 1:21 PM IST
  • यूपी चुनाव रिजल्ट के रुझानों में बीजेपी को साफ बहुमत मिलता दिख रहा है. अगर यही रुझान परिणाम में बदल गया तो तय है कि प्रदेश में दोबारा से कमल खिलने वाला है. अगर योगी आदित्यनाथ की सरकार दोबारा से प्रदेश में आती है तो जीत के पांच कारण क्या होंगे आइए जानते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान लगातार सामने आ रहे हैं. इन रुझानों में बीजेपी को साफ बहुमत मिलता दिख रहा है. अगर यही रुझान परिणाम में बदल गया तो तय है कि प्रदेश में दोबारा से कमल खिलने वाला है. अगर योगी आदित्यनाथ की सरकार दोबारा से प्रदेश में वापसी करती है तो सीएम योगी एक रिकॉर्ड कायम कर देंगे. उत्तर प्रदेश के इतिहास में साल 1985 के बाद वे ऐसे पहले मुख्यमंत्री बन जाएंगे जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अपनी पार्टी को लगातार दूसरी बार सत्ता दिलाएंगे. अब ऐसे में ये जानना भी जरूरी हो जाता है कि आखिर वे कौन से पांच प्रमुख कारण रहें हैं जिससे प्रदेश में दोबारा कमल खिलने के आसार दिख रहें.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे थे. सीएम योगी गोरखपुर शहर विधानसभा से चुनाव लड़े थे, इस सीट पर कई सालों से बीजेपी का कब्जा रहा है. इस सीट पर सीएम योगी के सामने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण भी चुनावी मैदान में थे और इसके अलावा सपा ने इस सीट से योगी के करीबी और बीजेपी ब्राह्मण चेहरा रहे दिवंगत उपेंद्र शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को मैदान में उतारा था.

मायावती के ढीले प्रचार से बसपा का वोट बीजेपी में, योगी को दूसरी पार्टी का फायदा

योगी सरकार की जीत के पांच बड़े कारण

1. राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: सीएम योगी के पांच साल के कार्यकाल में ऐसे काम हुए जो अन्य सरकार के कार्यकाल में नहीं हो पाए. इसमें सबसे पहले आता है अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य और साथ ही वाराणसी में भव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया था.

2. फ्री राशन योजना: सीएम योगी ने मार्च 2022 तक निशुल्क राशन देने की घोषणा की थी. अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल, चीनी और नमक भी दिया गया. सीएम योगी ने यह ऐलान अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान किया था. इस योजना से 15 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य था.

UP Election 2022: कृषि बिल वापस लेकर मोदी ने किसानों का गुस्सा शांत किया, योगी सरकार की ऐतिहासिक वापसी

3. कानून व्यवस्था: सीएम योगी ने विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाषणों में कानून व्यवस्था का हमेशा जिक्र किया. सीएम योगी ने हमेशा कहा कि राज्य सरकार ने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही बिजली की बेहतरीन सुविधा उपलब्‍ध कराई है. सीएम योगी के इस कानून व्यवस्था के मुद्दे को जनता ने विश्वास किया. सीएम योगी को दोबारा बहुमत मिलने का यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है.

4. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, सड़क निर्माण: सीएम योगी की जीत का एक और बड़ा कारण हो सकता है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गाजीपुर से लखनऊ की दूरी महज साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकती है. इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन खुद पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया था. इसमें सात बड़े रेलवे ओवरब्रिज, 104 छोटे ब्रिज, 271 अण्डरपास, 525 पुलिया, आठ प्रसाधन ब्लॉक, आठ जनसुविधा परिसर और आठ पेट्रोल पम्प का निर्माण होगा.

उज्जैन बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ समाप्त, CM योगी की जीत के लिए कर थे 3 दिनों से हवन

5. महिला सुरक्षा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति की शुरुआत की थी. इसका मकसद महिलाओं को विवादों के वैकल्पिक समाधान और समाज और परिवारो में लैंगिक न्याय मुहैया कराना है. साथ ही देश की महिलाओं को अपने अधिकारों को लेकर जागरूक करना है. इस योजना का भी समाज मे सकारात्मक असर पड़ा है. सीएम योगी की जीत का ये भी एक बड़ा कारण हो सकता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें