Lucknow Election Result: BJP की सुनामी में जमानत भी नहीं बचा पाए विपक्षी प्रत्याशी

Naveen Kumar, Last updated: Fri, 11th Mar 2022, 9:56 AM IST
  • यूपी चुनाव 2022 में लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों पर विपक्ष का बुरा हाल रहा. सपा को छोड़कर कांग्रेस, आप और बसपा के प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके. मोहनलालगंज सीट के अलावा किसी भी सीट पर आप 4 हजार वोट भी नहीं ला सकी.
फाइल फोटो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों में भाजपा की आंधी में सभी दलों का सूपड़ा साफ हो गया. समाजवादी पार्टी के अलावा कोई भी दल जीत की रेस में दूर दूर तक नजर नहीं आए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली भाजपा ने पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश की सत्ता को हासिल करने में कामयाब रही. लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों पर तो विपक्ष का बुरा हाल रहा. सपा को छोड़कर कांग्रेस, आप और बसपा के प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके. राजधानी में आम आदमी पार्टी का जादू नहीं चल सका. 

आप का कोई भी प्रत्याशी किसी भी सीट पर खास नहीं कर सका. 7 सीटों पर तो प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके. मोहनलालगंज विधानसभा सीट के अलावा किसी भी सीट पर पार्टी 4 हजार वोट भी नहीं ला सकी. आलम ये रहा कि कई बूथों पर आप के प्रत्याशियों को एक वोट तक नहीं मिला. हालांकि, पूर्वी विधानसभा से प्रत्याशी आलोक सि‍ंह 31 राउंड तक मतगणना स्थल पर डटे रहे. लेकिन, बाद में स्थिति देख मतगणना स्थल से चलते बने. गौरतलब है कि आप ने राजधानी की 9 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. बीकेटी के प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया था. वहीं, मलिहाबाद में कोई प्रत्याशी मिला नहीं था. इस तरह पार्टी ने सात विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लड़ाया था. 

UP Election Result: डिप्‍टी CM केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हारे, सिराथू में बवाल, पथराव-हवाई फायरिंग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रचार मैदान में उतरे थे. राज्यसभा सदस्य संजय स‍िंह ने जरूर कई विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. बावजूद आप का जादू नहीं चल सका. सरोजनीनगर से रुद्रदमन सिंह बबलू को 19,711 वोट मिले, जो कांग्रेस के सबसे अधिक मत पाने वाले प्रत्याशी रहे. लखनऊ पश्चिम की उम्मीदवार शहाना को 2796, मलिहाबाद से इंदल रावत को 2142, मध्य से सदफ जाफर को 2927, कैंट से दिलप्रीत सिंह को 6510, लखनऊ पूर्वी से मनोज तिवारी को 4485, मोहनलालगंज से ममता चौधरी को 2990, उत्तर से अजय श्रीवास्तव को 3236 और बख्शी का तालाब में ललन कुमार को 9050 वोट मिले. ऐसे में कांग्रेस के प्रत्याशी भी अपनी जमानत नहीं बचा सको. ना ही बसपा और आप के प्रत्याशी भी अपनी अपनी सीटों पर जमानत नहीं बचा सके.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें