UP Election Results 2022: BJP छोड़ SP में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा चौहान, धर्म सैनी लगातार चल रहे पीछे

Somya Sri, Last updated: Thu, 10th Mar 2022, 11:11 AM IST
  • यूपी चुनाव रिजल्ट 2022 के शुरुआती रुझानों में बीजेपी का साथ छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी लगातार पीछे चल रहे हैं. ये तीनों ही नेता यूपी चुनाव से पहले योगी सरकार का साथ छोड़ अखिलेश यादव के साथ हो गए थे.
स्वामी प्रसाद मौर्या (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट के रुझानों में योगी सरकार से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए तीनों नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी लगातार पीछे चल रहे हैं. ये तीनों नेता यूपी चुनाव से पहले बीजेपी का साथ छोड़ सपा में शामिल हो गए थे. स्वामी प्रसाद मौर्य अभी शुरुआती रूझानों में पीछे चल रहे हैं. मौर्य ने फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उनके सामने बीजेपी से सुरेंद्र सिंह कुशावाहा उम्मीदवार हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे.

वहीं उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से सपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान लगातार पीछे चल रहे हैं. घोसी सीट पर बीजेपी के विजय राजभर आगे चल रहे हैं. दारा सिंह चौहान भी यूपी चुनाव से पहले बीजेपी का दामन छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. इसके अलावा सहारनपुर जिले की नकुड़ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी धर्म सिंह सैनी भी लगातार पीछे चल रहे हैं. यूपी चुनाव से पहले उन्होंने पाला बदल लिया था. बीजेपी का साथ छोड़ सैनी समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. वहीं नकुड़ विधानसभा सीट पर बीजेपी से मुकेश चौधरी आगे चल रहे हैं.

UP Election Results 2022: यूपी में भाजपा को कड़ी त दे रही सपा, देखें रुझान

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातों चरण के मतदान समाप्त हो चुके हैं. अब आज यानी 10 मार्च को यूपी चुनाव का जनादेश आने वाला है. चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. प्रमुख दलों से लेकर आम जनता तक आने वाले यूपी चुनाव के परिणामों पर टिकी हुई हैं. आज सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत हो चुकी है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की काउंटिंग हो चुकी है. इसके बाद ईवीएम खोले जाएंगे. इसके बाद सीटों के रुझान आने शुरू होंगे. फिर कुछ समय बाद ये रुझान नतीजों में बदलने शुरू होंगे. बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे बाद तक चुनाव परिणाम की तस्वीर साफ होने लगेगी. एक बजे बाद साफ होने लगेगा कि आखिर किसकी सरकार बनने जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें