UP Election Results: प्रियंका गांधी ने कहा- हम उप्र की जनता की भलाई के लिए संघर्ष करते रहेंगे
- यूपी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हार स्वीकारते हुए कहा है कि कांग्रेस यूपी में विपक्ष की भूमिका निभाती रहेगी. प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट में कहा- कि लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है. हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मेहनत की, संगठन बनाया, जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया. लेकिन, हम अपनी मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए.

लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य की जनता की भलाई के लिए संघर्षशील विपक्ष की जिम्मेदारी निभाती रहेगी.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है. हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मेहनत की, संगठन बनाया, जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया. लेकिन, हम अपनी मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए.’’
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी सकारात्मक एजेंडे पर चलकर उप्र की बेहतरी व जनता की भलाई के लिए संघर्षशील विपक्ष का कर्तव्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती रहेगी.’’
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस इस बार सिर्फ दो विधानसभा सीट जीत सकी है और उसे करीब 2.4 प्रतिशत वोट हासिल हुए है. यह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का अब तक सबसे खराब प्रदर्शन है.
अन्य खबरें
UP Election Result: करहल से जीते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री बघेल को दी मात
Sarkari Naukri:10वीं पास उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, रक्षा मंत्रालय में मिलेगी जॉब
यूपी में बैठ गया मायावती का हाथी, एक सीट के लिए भी संघर्ष कर रही बसपा