UP चुनाव: दूसरे चरण के 586 उम्मीदवारों में147 पर आपराधिक केस,सपा में ज्यादा दागी
- एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे फेज के 586 में से 584 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया. इनमें से 584 में से 147 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जो दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हो चुका है. वहीं यूपी इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड्स की सूची जारी की है. इस सूची के मुताबिक दूसरे फेज में चुनाव लड़ने वाले 147 उम्मीदवार दागी हैं. जबकि 113 पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे फेज के 586 में से 584 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया. इनमें से 584 में से 147 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जो दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे हैं.
जानकारी हो कि उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 14 फरवरी होंगे. नौ जिलों के 55 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. ये जिले सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर हैं.
वारंटी को पकड़ने दुल्हन के कमरे में घुसी पुलिस, परिवार ने लगाया मारपीट का आरोप
113 पर गंभीर आपराधिक मामले
बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि विश्लेषण किए गए 584 उम्मीदवारों में से 147 (25 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 113 (19 फीसदी) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
सबसे ज्यादा दागी सपा में
रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा दागी समाजवादी पार्टी के हैं. प्रमुख दलों में समाजवादी पार्टी से समीक्षा किए गए 52 उम्मीदवारों में से 35 और कांग्रेस के 54 में से 23 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इसी तरह बहुजन समाज पार्टी के 55 उम्मीदवारों में से 20, भारतीय जनता पार्टी के 53 में से 18, राष्ट्रीय लोक दल के तीन में से एक और आम आदमी पार्टी के 49 में से सात ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
शिवराज सरकार का खौफ, बदमाश बोले- गुंडागर्दी करना पाप पुलिस सबकी बाप
सपा में 25 पर गंभीर आरोप
इसके अलावा, सपा से 25, कांग्रेस से 16, बसपा से 15 और भाजपा से 11 गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं. रालोद के एक और आप के छह ने भी अपने हलफनामे में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
18 प्रतियोगियों ने ‘हत्या के प्रयास’ से संबंधित मामले
कम से कम छह उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले घोषित किए हैं और एक प्रतियोगी ने अपने खिलाफ हत्या (भारतीय दंड संहिता की धारा 302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं. एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 18 प्रतियोगियों ने ‘हत्या के प्रयास’ (आईपीसी की धारा 307) से संबंधित मामलों की घोषणा की है.
धनी उम्मीदवारों को मिला टिकट
रिपोर्ट में कहा गया है, 'चुनावों में धनबल की भूमिका इस बात से स्पष्ट होती है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दल धनी उम्मीदवारों को टिकट देते हैं.' प्रमुख दलों में भाजपा के 52, सपा के 48, बसपा के 46 और रालोद के दो उम्मीदवारों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. इसके अलावा कांग्रेस के 31 और आप के 16 ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है.
रघुवर दास ने CM सोरेन पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- अपने नाम से ली पत्थर खदान लीज
12 उम्मीदवार निरक्षर
रिपोर्ट में कहा गया है कि 193 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5 और 12 के बीच घोषित की है, जबकि 305 ने स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता घोषित की है. पांच प्रतियोगी डिप्लोमा धारक हैं जबकि 67 ने खुद को सिर्फ साक्षर घोषित किया है. इसके अलावा, 12 उम्मीदवार निरक्षर हैं और दो ने अपनी शैक्षणिक योग्यता नहीं दी है.
68 उम्मीदवार की आयु 61 से 80 वर्ष
आयु के संदर्भ में, 206 प्रतियोगियों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है जबकि 309 का कहना है कि वे 41 से 60 वर्ष के बीच हैं. 68 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है जबकि एक ने इसे 83 वर्ष बताया है.
अन्य खबरें
Petrol Diesel Price: 11 फरवरी को लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, कानपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
डिप्टी CM केशव मौर्य का दावा, पहले चरण की 58 में से 50-54 सीटें बीजेपी के खाते में
UP चुनाव: RLD चीफ जयंत चौधरी ने नहीं दिया वोट, सपा के लिए प्रचार अभियान में रहे व्यस्त