UP Election: सपा के पोलिंग एजेंट ने मारपीट का लगाया आरोप, राजा भैया और उनके समर्थकों पर केस दर्ज

Sumit Rajak, Last updated: Tue, 1st Mar 2022, 12:40 PM IST
  • कुंडा के विधायक एवं जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और इसी सीट से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के बीच का विवाद दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है.दोनों पक्षों से अब तक तीन मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं जिसमें से एक मुकदमे में राजा भैया तो एक में गुलशन यादव भी नामजद हुए हैं रविवार को मतदान के दौरान कुंडा व बाबागंज क्षेत्र में कई जगह मारपीट और तोड़फोड़ हुई थी
फाइल फोटो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के मतदान के बीच प्रतापगढ़ में कुंडा सीट से सपा  प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है. यह हमला कुंडा विधानसभा के पहाड़पुर बहनोई गांव में हुआ है. गुलशन यादव कुंडा में राघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि गुलशन पर हमला राजा भैया की पार्टी जनता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है. इसमें पुष्पेंद्र सिंह का नाम सामने आ रहा है. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. फिलहाल गुलशन यादव अपने घर पर सुरक्षित हैं.

कुंडा के विधायक एवं जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और इसी सीट से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के बीच का विवाद दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है.दोनों पक्षों से अब तक तीन मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं जिसमें से एक मुकदमे में राजा भैया तो एक में गुलशन यादव भी नामजद हुए हैं रविवार को मतदान के दौरान कुंडा व बाबागंज क्षेत्र में कई जगह मारपीट और तोड़फोड़ हुई थी. रैयापुर बूथ पर सपा के एजेंट राकेश पार्टी ने आरोप लगाया था कि जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया अपने 15 समर्थकों के साथ पहुंचे और उनका जमकर पिटाई की सो गई. 

सोमवार को पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली. दूसरी एफआईआर पहाड़पुर निवासी विजय प्रताप की तारीफ पर कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव तथा 35 अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुंडा का चुनाव निरस्त करने की मांग की है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें