यूपी चुनाव: कांग्रेस ने किया घोषणापत्र जारी, 20 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा

Somya Sri, Last updated: Wed, 9th Feb 2022, 2:19 PM IST
  • यूपी कांग्रेस पार्टी ने आज आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणापत्र जारी कर दिया है. यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में उन्नति विधान घोषणा पत्र जारी कर दिया . जिसमें यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर 20 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है.
यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जारी किया यूपी चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब चंद ही दिन बचे हैं ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की ओर से घोषणा पत्र भी जारी किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी और सपा के बाद आज कांग्रेस पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी कर दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में उन्नति विधान घोषणापत्र जारी कर दी है. जिसमें प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 20 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है. मालूम हो कि कांग्रेस ने महिलाओं को लेकर शक्ति विधान और युवाओं के लिए भर्ती विधान नामक घोषणापत्र पहले ही जारी कर चुकी है.

घोषणा पत्र जारी करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुई प्रियंका गांधी ने कहा," हमने दूसरी पार्टियों की तरह अन्य पार्टियों के सुझाव लेकर अपने घोषणापत्र में नहीं डाले, हमने इसमें जो भी डाला है वो जनता की ही आवाज है." उन्होंने कहा कि, "हमारी सरकार बनने पर 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. जिन लोगों को आवारा पशुओं की वजह से हुए नुकसान को झेलना पड़ा उन्हें 3,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और गोधन न्याय योजना शुरू की जाएगी."

यूपी चुनाव 2022: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा-पत्र 'उन्नति विधान', कोरोना पीड़ितों को मिलेंगे 25 हजार रुपये

प्रियंका ने कहा, " 2500 में गेंहूं और 400 रुपए गन्ना लिया जाएगा. बिजली बिल सबका साफ किया जाएगा. जिन लोगों पर कोरोना की सबसे अधिक मार पड़ी है, उन्हें मुआवजा दिया जाएग. 20 लाख सरकारी रोजगार दिलवाएंगे. इसका पूरा खाका तैयार है. 12 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं, जिन्हें भाजपा सरकार ने नहीं भरा है. हम उसके साथ 8 लाख और रोजगार पैदा करेंगे. 10 लाख रुपए तक इलाज मुफ्त होगा. प्रियंका गांधी ने कहा, "जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं को 50 लाख का मुआवजा मिलेगा. ब्लॉक स्तर पर इंटरनेट सुविधा से युक्त पुस्तकालय बनेंगे."

प्रियंका ने कहा, " 10 वीं और 12 वीं पास बेटियों को स्मार्ट फोन, स्कूटी मिलेगा. गांव के तालाबों सहित जलाशयों का मानचित्रण और पंजीकरण होगा. सूक्ष्म और लघु उद्योग के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट के तहत गारंटी मुक्त लोन होगा. आउट सोर्सिंग बंद और संविदा रोजगार को युक्ति संगत बनाया जाएगा. स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वाले रसोयुओं को मानदेय 5000 दिया जाएगा."

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें