यूपी चुनाव: 21 फरवरी को लखनऊ में जनसभा करेंगे AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल

Swati Gautam, Last updated: Sun, 13th Feb 2022, 9:08 PM IST
  • उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल 21 फरवरी को लखनऊ में जनसभा करेंगे. बता दें कि यूपी चुनाव के चौथे चरण यानी 23 फरवरी को लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल (file photo)

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जोरों पर है. चौथे चरण यानी 23 फरवरी को लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यूपी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोरों शोरों से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल 21 फरवरी को लखनऊ में जनसभा करेंगे. मालूम हो कि दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने इस बार पूरे दमखम के साथ यूपी विधानसभा चुनाव में एंट्री की है जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल खुद चुनावी मैदान में उतर कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल के 21 फरवरी को लखनऊ में जनसभा की जानकारी आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर दी गई है. जिसमें लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में निरंतर आम आदमी पार्टी जनता की पसंद बनी हुई है और एक व्यापक समर्थन AAP के प्रत्याशियों को जनता का मिल रहा है. आगामी 21 फरवरी को दिल्ली के यशश्वी मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अरविंद केजरीवाल जी लखनऊ हम सबके बीच आ रहें हैं.

यूपी चुनाव: बसपा की एक और लिस्ट जारी, ओपी राजभर के खिलाफ फातिमा को दिया टिकट

बता दें कि यूपी चुनाव के चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी होगा जिसमें हॉट सीट मानी जाने वाली लखनऊ विधानसभा समेत पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा सीट पर चुनाव होंगे. जिसके लिए 21 से 24 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश में आप नेता अरविंद केजरीवाल कैम्पेन करेंगे. अरविंद केजरीवाल 21 फरवरी को लखनऊ में, 22 फरवरी को बाराबंकी और प्रयागराज, 23 फरवरी को गोरखपुर में और 24 फरवरी को वाराणसी में चुनाव प्रचार करेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें