AIMIM चीफ ओवैसी का BJP पर निशाना, बोले- 2014 से मॉब लिंचिंग के नाम पर सिर्फ मुसलमानों को मारा
- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ तीन दिनों के लिए यूपी के दौरे पर थे. ओवैसी की तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन वह बाराबंकी पहुंचे और वहां उन्होनें जमकर भाजपा पर निशाना साधा. बीजेपी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि 2014 के बाद से मॉब लिंचिंग के नाम पर केवल मुसलमानों को मारा जा रहा है.

लखनऊ. AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 9 सितंबर को बाराबंकी पहुंचे थे. ओवैसी ने गुरुवार को बाराबंकी में जमकर भाजपा पर निशाना साधा है. मॉब लिंचिंग से लेकर ट्रिपल तलाक कानून को लेकर ओवैसी ने बीजेपी को घेरने का प्रयास किया है. ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह यूपी चुनाव को लेकर तैयारी नहीं कर रहे हैं बल्कि यूपी में एक मजबूत पार्टी के तौर पर सामने आने का प्रयास कर रहे हैं. ओवैसी ने भाजपा समेत सपा, बसपा और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि 11 प्रतिशत यादवों का वोटबैंक अगर अखिलेश को सीएम बना सकते हैं तो 19 प्रतिशत मुस्लिम को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बना सकते.
असदुद्दीन ओवैसी ने मॉब लिंचिंग को लेकर कहा कि 2014 से केवल इसके नाम पर मुसलमानों को मारा जा रहा है. यूपी में पुलिस मुसलमानों पर अत्याचार करने वालों को अरेस्ट तो करती है लेकिन 24 घंटे के अंदर ही उन्हें छोड़ देती है. इसी के साथ ट्रिपल तलाक को लेकर बाराबंकी में ओवैसी ने कहा कि इस कानून को लेकर मोदी सरकार ने मर्दों को और मजबूत कर दिया है. ओवैसी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन लोगों के खिलाफ कानून क्यों नहीं लाया जाता है जो अपनी पत्नियों को अपने साथ नहीं रखते हैं. ओवैसी ने सीएए कानून को लेकर कहा कि यह सरकार केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही है.
AIMIM चीफ ओवैसी की बाराबंकी सभा को प्रशासन से मंजूरी नहीं, फिर भी मीटिंग हुई तो केस होगा
बाराबंकी में गुरुवार को ओवैसी ने जमकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि सपा, बसपा और कांग्रेस समेत सभी पार्टियों को कव्वाल पार्टी बताया है. ओवैसी ने यादव वोट बैंक की बात करते हुए कहा कि जब 11 फीसदी यादव अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना सकते हैं तो 19 फीसदी मुस्लिम किसी मुसलमान को सीएम क्यों नहीं बना सकते. ओवैसी ने सभी मुसलमानों को साथ आने की अपील की है.
अन्य खबरें
ओपी राजभर-ओवैसी के साथ नजर आए चंद्रशेखर आजाद, यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बात?
यूपी BJP अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बोले ओमप्रकाश राजभर, ओवैसी से नहीं कोई मतभेद