सपा का दिन, BJP सांसद के भाई से लेकर बसपा के नेता तक अखिलेश यादव की शरण में

Nawab Ali, Last updated: Tue, 14th Sep 2021, 5:24 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी राज्यसभा सांसद के भाई जितेंद्र निषाद ने सपा का दामन थाम लिया है. बसपा के एटा से लोकसभा प्रत्याशी रहे नूर मोहम्मद और कुशीनगर के बसपा नेता हरिशंकर राजभर को अखिलेश यादव ने सपा में शामिल किया.
यूपी चुनाव से पहले बसपा समेत कई बड़े नेताओं ने सपा का दामन थामा.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक पार्टियों ने एक-दूसरे दल में सेंधमारी शुरू कर दी है. चुनाव में पार्टी को मजबूत करने के लिए दूसरी पार्टी नेताओं पर डोरे डाले जा रहे हैं. आज समाजवादी पार्टी ने कई बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल किया है. गोरखपुर के  भाजपा राज्यसभा सांसद के छोटे जितेंद्र निषाद ने सपा का दामन थाम लिया है. बसपा के एटा से लोकसभा प्रत्याशी रहे नूर मोहम्मद और कुशीनगर के बसपा नेता हरिशंकर राजभर को अखिलेश यादव ने सदस्यता सपा में किया. इसके अलावा पूर्व सांसद यशवीर सिंह ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ली है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही नेता अपनी राजनीतिक पैठ मजबूत करने के लिए दलबदल में जुटे हुए हैं. कई नेता आने वाले चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए दूसरी पार्टियों में अपना भविष्य तलाश रहे हैं. आज मंगलवार दिन समाजवादी पार्टी के लिए शानदार रहा है. कई बसपा नेता आज सपा में शामिल हुए हैं. आज  सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में बीजेपी राज्यसभा सांसद के छोटे भाई जितेंद्र निषाद ने सपा का दामन थामा है. कुशीनगर के बसपा नेता हरिशंकर राजभर और राजेंद्र उर्फ मुन्ना यादव समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं. पूर्व सांसद यशवीर सिंह और पूर्व विधायक शेख सुलेमान ने भी सपा में शामिल हुए हैं.

अखिलेश यादव का BJP पर तंज, कहा- राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के नाम पर नया विश्वविद्यालय बनाना भाजपाई ढोंग

अखिलेश यादव ने इस मौके पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश की जनता सरकार से त्रस्त हो चुकी है, बेरोजगार युवा सरकार बदलने के लिए बेताब है. लेकिन भाजपा की योगी सरकार सरकार विदेशों के फोटो लगाकर झूठ फैला रही है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें