विजय यात्रा पोस्टर में गायब मुलायम से अखिलेश ने चुनावी टूर से पहले आशीर्वाद लिया
- यूपी इलेक्शन को लेकर अखिलेश यादव मंगलवार से विजय यात्रा निकालने जा रहे हैं. सपा प्रमुख ने चुनावी टूर से पहले पिता मुलायम सिंह से मुलाकात करके उनका आशीर्वाद लिया.
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इलेक्शन को लेकर टूर शुरू करने से पहले पिता मुलायम सिंह से मिलकर आशीर्वाद लिया. अखिलेश यादव अपनी यूपी चुनाव में विजय के लिए यात्रा निकालने जा रहे हैं. इसके लिए पार्टी ने पोस्टर जारी किए थे. इन पोस्टर्स में अखिलेश यादव के अलावा बाबा भीमराव आंबेडकर, पूर्व दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और कई वरिष्ठ नेताओं की फोटो है. लेकिन पोस्टर में सपा संस्थापक मुलायम सिंह की तस्वीर नहीं थी. पोस्टर में फोटो मामले को लेकर भाजपा ने अखिलेश पर निशाना भी साधा था. वहीं अब अखिलेश ने अपना चुनावी टूर शुरू करने से पहले पिता मुलायम सिंह से मुलाकात करके आशीर्वाद लिया है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव विजय यात्रा कई चरणों में करेंगे. सपा अध्यक्ष पहले चरण में पांच जिलों में दौरा करेंगे और उनकी रथयात्रा मंगलवार यानी 12 अक्टूबर को कानपुर के गंगापुल से शुरू होगी. गंगापुल से नौबस्ता होकर घाटमपुर के नवेली निगनाहट बिजली घर जाएगी. वहीं अखिलेश जनसभा को संबोधित करेंगे. हमीरपुर में रात को विश्राम के बाद 13 अक्टूबर को अखिलेश की विजययात्रा हमीरपुर के कुरारा जाएगी. वहां भी जनसभा आयोजित की जाएगी. अखिलेश यादव के इसके बाद जालौन के काल्पी जाएंगे. यात्रा कानपुर के देहात के माती से भी गुजरेगी. इसके बाद शाम को अखिलेश रथयात्रा के साथ शाम सात बजे लखनऊ वापस पहुंचेंगे.
विजय यात्रा पोस्टर में गायब मुलायम से अखिलेश ने चुनावी टूर से पहले आशीर्वाद लिया #AkhileshYadav #MulayamSingh @Live_Hindustan pic.twitter.com/FoGepte3he
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) October 11, 2021
कांग्रेस को पूर्व सांसद राजाराम पाल ने दिया झटका, अखिलेश की सपा में शामिल
सपा के यूपी अध्यक्ष नरेश उत्तम ने यूपी चुनाव को लेकर की जा रही रथयात्रा के पहले चरण का कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया था. सपा कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दिया गया है कि वह अपना जिला छोड़कर दूसरे जिले में अखिलेश यादव के स्वागत के लिए ना जाएं. जिस जिले से विजययात्रा निकलेगी वहीं के नेता और कार्यकर्ता शामिल हों. इसी के साथ यूपी सपा अध्यक्ष ने बताया कि लखनऊ से कानपुर विजय रथ जाएगा. कानपुर से ही अखिलेश यादव उसपर सवार होंगे.
अन्य खबरें
12 अक्टूबर को कानपुर पहुंचेगी सपा की विजय रथ यात्रा, अखिलेश यादव का फुल शेड्यूल
यूपी चुनाव: सपा की सरकार आई तो किसानों के लिए अलग से जारी होगा फंड- अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश का सीएम योगी पर निशाना, कहा- जिस प्रदेश से आए हैं उसी में भेज दो