UP चुनाव: BJP के इनकार के बाद SP दे सकती है रीता बहुगुणा के बेटे मयंक को लखनऊ कैंट से टिकट

Swati Gautam, Last updated: Wed, 2nd Feb 2022, 4:02 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लखनऊ कैंट से मंत्री बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है जिसके बाद बेटे को टिकट की मांग कर रही बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के हाथों केवल निराशा लगी. खबर आ रही है कि अब सपा उनके बेटे मयंक जोशी को यहां से टिकट दे सकती है और आपके प्रत्याशी बदल सकती है.
रीता बहुगुणा जोशी और उनका बेटा मयंक जोशी (फाइल फोटो)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते लखनऊ कैंट सीट एक हॉट सीट बनी हुई है. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने 17 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की जिसके बाद सियासी माहौल गड़बड़ाता नजर आ रहा है. इस लिस्ट में लखनऊ कैंट से योगी सरकार में मंत्री बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है. उनके इस फैसले के बाद रीता बहुगुणा को झटका लगा है. बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी काफी समय से बीजेपी से यह मांग कर रही थीं कि उनके बेटे को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया जाए लेकिन लिस्ट जारी होने के बाद उन्हें निराशा मिली. अब खबर आ रही है कि रीता जोशी के बेटे मयंक बीजेपी को छोड़ सपा का दामन थाम सकते हैं और सपा भी उनके बेटे मयंक जोशी को यहां से टिकट दे सकती है.

खबरों के अनुसार समाजवादी पार्टी लखनऊ की सभी सीटों से अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है, लखनऊ कैंट से सपा ने राजू गांधी को टिकट दिया है लेकिन यह चर्चा है कि अगर रीता बहुगुणा के बेटे मयंक पार्टी में शामिल होते हैं तो सपा प्रत्याशियों को बदल सकती है. बता दें कि यह ब्राह्मण बहुल सीट मानी जाती है. यही कारण है जोशी अपने बेटे के लिए भाजपा से टिकट मांग रही थीं. रीता बहुगुणा यहां तक ऐलान कर दिया था कि अगर बीजेपी एक परिवार एक टिकट का फार्मूला अपना आती है तो वह अपने सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.

UP चुनाव: टिकट कटने पर मंत्री स्वाति सिंह का बड़ा बयान, कहा-आजीवन BJP में रहूंगी

लखनऊ कैंट सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार की घोषणा के बाद ना सिर्फ रीता बहुगुणा जोशी को झटका मिला है बल्कि समाज समाजवादी पार्टी छोड़ भाजपा में आईं लालू यादव की बहू अपर्णा यादव को भी यह उम्मीद थी कि उन्हें इस सीट से टिकट दिया जाएगा लेकिन उन्हें भी यह मौका नहीं दिया गया. मालूम हो कि रीता बहुगुणा जोशी ने टिकट न मिलने की आशंका देखते हुए पहले ही बगावत के संकेत देते हुए कहा था कि पार्टी ने टिकट से इनकार कर दिया है और अब मयंक जोशी स्वतंत्र हैं कि उन्हें क्या करना है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें