यूपी चुनाव: BSP ने जारी की 53 उम्मीदवारों की लिस्ट, अखिलेश के खिलाफ कुलदीप नारायण को टिकट
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने (बीएसपी) ने गुरुवार को 53 प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की है. लिस्ट अनुसार यूपी के मैनपुरी की करहल सीट से समाजवादी पार्टी अध्यक्ष बसपा सुप्रीमो ने अखिलेश यादव के खिलाफ कुलदीप नारायण को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने (बीएसपी) ने गुरुवार को प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है. इस सूची में 53 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. इससे पहले गुरुवार को ही सुबह बसपा प्रमुख मायावती द्वारा 22 जनवरी को जारी सूची में संशोधन करते हुए संशोधित लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. जिसमें कई प्रत्याशियों के टिकट बदल दिए गए थे. बता दें कि इस बसपा द्वारा जारी इस लिस्ट ने यूपी के मैनपुरी की करहल सीट से समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ कुलदीप नारायण को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया गया है.
बसपा द्वारा जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के हाथरस से श्री संजीव कुमार काका, सादाबाद से अविन शर्मा, सिकंदरा-राऊ से ठाकुर अवधेश कुमार सिंह, टूंडला से अमर सिंह जाटव, जसराना से सूर्य प्रताप सिंह, फिरोजाबाद से बबलू कुमार राठौर, शिकोहाबाद से अनिल कुमार यादव, सिरसागंज से राघवेंद्र सिंह, कासगंज से इंजी प्रभु दयाल सिंह राजपूत, अमापुर से सुभाष चंद्र शाक्य, पटियाली से नीरज मिश्रा को टिकट दिया गया है.
UP चुनाव: सपा की 56 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, दारा सिंह को घोसी से टिकट

बसपा ने यूपी के अलीगंज से साउथ अली खान उर्फ जुनैद मियां को, एटा से अजय सिंह यादव, मरहरा से योगेश कुमार शाक्य, जलेसर से आकाश सिंह जाटव, मैनपुरी से गौरव नन्द सविता, भोगांव से अशोक सिंह चौहान, किशनी से प्रभु दयाल जाटव, करहल से कुलदीप नारायण, कायमगंज से दुर्गा प्रसाद, फर्रुखाबाद से विजय कुमार कटियार, छिबरामऊ से वहीदा बानो जूही, तिर्वा से अजय कुमार वर्मा, कन्नौज से समरजीत सिंह दोहरे, जसवंत नगर से बृजेंद्र प्रताप सिंह, इटावा से कुलदीप गुप्ता, भरथना से कमलेश अंबेडकर को टिकट दिया है.


साथ ही दिबियापुर से अरुण कुमार दुबे को बसपा की तरफ से टिकट मिला है. उनके अलावा, औरैया से रवि शास्त्री दोहरे,रसूलाबाद से सीमा संखवार,अकबरपुर रनिया से विनोद कुमार पाल, सिकंदरा से लालजी शुक्ला, बिल्हौर से मधु सिंह गौतम, बिठूर से रमेश सिंह यादव, कल्याणपुर से अरुण कुमार मिश्रा, गोविंद नगर से अशोक कुमार कालिया, सिसामऊ से रजनीश तिवारी, किदवई नगर से मोहन मिश्रा, कानपुर कैंट से मोहम्मद सफी खान, महराजपुर से सुरेंद्र पाल सिंह चौहान, घाटमपुर से प्रशांत अहिरवार, माधोगढ़ से शीतल कुशवाहा, कालपी से श्याम पाल उर्फ छुन्नापाल, उरई से सतेंद्र प्रताप अहिरवार, बबीना से दशरथ सिंह राजपूत, झांसी नगर से कैलाश साहू, मऊरानीपुर से रोहित रतन अहिरवार, गरौठा से वीर सिंह गुर्जर, ललितपुर से चंद्र भूषण सिंह बुंदेला, महरौनी से श्रीमती किरन, हमीरपुर से रामफूल निषाद, राठ से प्रसन्न भूषण अहिरवार, महोबा से संजय कुमार साहू को बसपा से उम्मीदवार बनाया गया है.
अन्य खबरें
गणतंत्र दिवस परेड में लड़ते हुए घुस गए सांड, SDM को मंत्री जी से जमकर पड़ी झाड़
शिबू सोरेन के घर के पास गैंगवार, गोलीबारी में गैंगस्टर कालू लामा की मौत, दो घायल
यूपी में AAP का चुनावी वादा- 10 लाख जॉब, 5 हजार बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को हर महीने 1000