सपा सरकार ने कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई, हमने मथुरा, अयोध्या विकसित किया- CM योगी
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी गुरुवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में अपनी सरकार का पांच साल का लेखा जोखा पेश किया. सीएम ने कहा कि सपा सरकार का विकास केवल कब्रिस्तान की बाउंड्रीओं में ही दिखता है लेकिन हमारी सरकार में अयोध्या, काशी, मथुरा, वृंदावन, चित्रकूट सहित 700 स्थानों को विकसित किया गया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पिछली सरकारों पर हमला बोला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने सपा सरकार के द्वारा किए गए कार्यों पर भी कटाक्ष किया है. सीएम योगी ने कहा, " सपा सरकार का विकास कब्रिस्तान में दिखता है. जबकि हमारी सरकार ने अयोध्या, काशी, सहित 700 स्थानों को विकसित किया गया है."
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी गुरुवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में अपनी सरकार का पांच साल का लेखा जोखा पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास और बदलावों के चलते यूपी आज देश दुनियां के निवेशकों की पसंद बना है. सीएम ने कहा कि सपा सरकार का विकास केवल कब्रिस्तान की बाउंड्रीओं में ही दिखता है लेकिन हमारी सरकार में अयोध्या, काशी, मथुरा, वृंदावन, चित्रकूट सहित 700 स्थानों को विकसित किया गया है.
यूपी चुनाव: 25 प्रतिशत प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज, 48 फीसदी करोड़पति, देखें रिपोर्ट
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. यूपी में सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा. चौथे चरण में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा. पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा. 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 मई तक है.
अन्य खबरें
आगरा में बोले CM योगी- मुजफ्फरनगर दंगे से रंगी है अखिलेश यादव की सपा की लाल टोपी
योगी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर गोरखपुर पहुंचे, बोले- अब यहीं रहूंगा
यूपी चुनाव: CM योगी आज आगरा में करेंगे प्रचार, सपा अध्यक्ष अखिलेश करहल सीट से करेंगे नामांकन
कैराना में जो गर्मी दिखाई दे रही है ना इसे मैं मई में शिमला बना देता हूं: CM योगी