UP चुनाव: लखनऊ के इस कॉलेज की अनोखी पहल, मां-बाप करें वोट, बच्चे को मिलेगा 10 मार्क्स

Somya Sri, Last updated: Wed, 23rd Feb 2022, 1:58 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज चौथे चरण का मतदान है. आज नौ जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच लखनऊ के क्राइस्ट चर्च कॉलेज ने ऐलान किया है कि यहां के उन विद्यार्थियों को एग्जाम में 10 मार्क्स एक्स्ट्रा दिए जाएंगे जिनके माता-पिता ने यूपी चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया हो या आगे के चरणों मे करेंगे.
यूपी विधानसभा चुनाव का चौथे चरण का मतदान आज. 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज चौथे चरण का मतदान है. आज नौ जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने एक से एक जागरूकता पहल की शुरुआत की. लेकिन लखनऊ के एक कॉलेज ने मतदान को लेकर एक अनोखी पहल की है. लखनऊ के क्राइस्ट चर्च कॉलेज ने ऐलान किया है कि उन विद्यार्थियों को एग्जाम में 10 मार्क्स एक्स्ट्रा दिए जाएंगे जिनके माता-पिता ने यूपी विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग किए हो या आगे के चरणों मे करेंगे. कॉलेज का कहना है कि कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक अगर वोट करने जाते हैं तो उन स्टूडेंट्स को एक्सट्रा 10 मार्क्स रिवॉर्ड में मिलेंगे.

कॉलेज के प्रिंसिपल राकेश कुमार ने बताया कि हम उन छात्रों को 10 अंक देंगे जिनके माता-पिता 23 फरवरी (और आगे) को वोट डालकर मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेंगे. इसके माध्यम से हमारा लक्ष्य मतदाताओं का मतदान शत-प्रतिशत तक लाना है. यह कमजोर छात्रों को परीक्षा पास करने में भी मदद करेगा.

UP Election 2022: वोट नहीं डाल पाए शायर मुनव्वर राना, जानें क्या रही वजह?

बता दें कि आज चौथे चरण में पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में मतदान होगा. पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (सु), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर (सु), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (सु), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (सु), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (सु), मिश्रिख (सु), सवायजपुर, शाहाबाद, सांडी, बिलग्राम- मल्लावां, हरदोई, गोपामऊ (सु), संडीला, बालामऊ, बांगरमऊ, सफीपुर (सु), मोहान (सु), उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद (सु), बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ पूर्व, लखनऊ उत्तर, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज (सु), बछरावां (सु), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (सु), बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाह शाह, हुसैनगंज में मतदान है.

वहीं उत्तर प्रदेश में 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में वोट पड़ रहे हैं. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. यूपी में 3 चरणों के मतदान हो गए हैं. वहीं आज चौथे चरण का मतदान है. जबकि इसके बाद पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा. 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 मई तक है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें