यूपी चुनाव: 100 घन्टे में मायावती ने बदल दिए आगरा की इन दो सीटों पर प्रत्याशी
- आगरा जिले की एत्मादपुर विधानसभा सीट और आगरा उत्तर विधानसभा सीट से मायावती बसपा प्रमुख मायावती ने प्रत्याशियों को बदल दिया है. 100 घंटे के अंदर ही उन्होंने यह बदलाव कर दिया. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में और भी कई सीटों से बदलाव के संकेत हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू हो गई है. हाल ही में बसपा प्रमुख मायावती ने 53 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम नामों की सूची जारी की थी. लेकिन अब खबर आ रही है कि मायावती ने 100 घंटे के अंदर ही आगरा की 2 सीटों पर प्रत्याशियों को बदल दिया है. आगरा जिले की एत्मादपुर विधानसभा सीट से सर्वेश बघेल का टिकट काटकर बसपा ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल को प्रत्याशी बनाया है. वहीं आगरा उत्तर से मुरारी लाल गोयल पेंट का टिकट काटकर कांग्रेस छोड़कर आए शब्बीर अब्बास को प्रत्याशी बनाया है. वहीं आगे और भी सीटों पर बदलाव की चर्चा है.
हाल ही में मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, " बसपा किसी भी पार्टी से कोई भी गठबंधन नहीं करने जा रही है. अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है हमारा गठबंधन सर्व समाज से है. इसके आधार पर ही इस बार हमारी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में आ रही है." उन्होंने कहा था, "हमने विधानसभा की 58 सीटों में से 53 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर लिया है और शेष 5 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम एक या दो दिन में फाइनल हो जाएगा."
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की बीवी संगीता को गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से टिकट
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. यूपी में सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा. चौथे चरण में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा. पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा. 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 मई तक है.
अन्य खबरें
स्वामी प्रसाद मौर्य पर भड़कीं बसपा चीफ मायावती, कहा- वो किसी को क्या CM बनाएंगे
मायावती ने जारी की 53 उम्मीदवारों की पहली सूची, कहा- बसपा नहीं करेगी गठबंधन
UP चुनाव: RLD और कांग्रेस के दो बड़े नेता मायावती की बसपा में शामिल, इन सीटों पर लड़ेंगे चुनाव