मायावती ने जारी की 51 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, कहा- 2007 की तरह BSP बनाएगी सरकार

Somya Sri, Last updated: Sat, 22nd Jan 2022, 1:48 PM IST
  • बसपा प्रमुख मायावती ने 51 उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट साझा करने के दौरान उन्होंने "हर पोलिंग बूथ को जिताना है बीएसपी को सत्ता में लाना है" का नारा दिया. साथ ही कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी 2007 चुनाव की तरह इसबार सरकार बनाएगी.
बसपा प्रमुख मायावती दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करते हुए.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू हो गई है. इस बीच बसपा प्रमुख मायावती ने 51 उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट साझा करने के दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि इस बार बसपा का नारा है, "हर पोलिंग बूथ को जिताना है बीएसपी को सत्ता में लाना है." उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि पार्टी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे और 2007 की तरह बसपा सरकार बनाएंगे."

हाल ही में मायावती ने पहले चरण के मतदान के लिए शेष पांच सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. हालांकि मायावती ने इस दौरान सात सीटों पर प्रत्याशी भी बदल दिए. इससे पहले मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 58 में से 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. उन्होंने कहा था, "हमने विधानसभा की 58 सीटों में से 53 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर लिया है और शेष 5 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम एक या दो दिन में फाइनल हो जाएगा." वहीं उन्होंने ये भी ऐलान किया था कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी अन्य दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा था, " बसपा किसी भी पार्टी से कोई भी गठबंधन नहीं करने जा रही है. अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है हमारा गठबंधन सर्व समाज से है. इसके आधार पर ही इस बार हमारी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में आ रही है."

टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूट कर रोए दिगम्बर धाकरे, कहा- BJP ने की मेरी भ्रूण हत्या

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. यूपी में सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा. चौथे चरण में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा. पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा. 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 मई तक है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें